विज्ञापन

Rajasthan: स्वच्छ सर्वेक्षण की लिस्ट में जयपुर की लंबी छलांग, भारत के टॉप 20 सबसे साफ शहरों की लिस्ट में हुआ शामिल

जयपुर की यह छलांग न सिर्फ सफाई में सुधार का संकेत है, बल्कि इस बात का भी सबूत है कि अगर इच्छाशक्ति हो तो बड़े शहर भी साफ-सुथरे बन सकते हैं.

Rajasthan: स्वच्छ सर्वेक्षण की लिस्ट में जयपुर की लंबी छलांग, भारत के टॉप 20 सबसे साफ शहरों की लिस्ट में हुआ शामिल
भारत के शीर्ष 20 ‘स्वच्छतम’ शहरों में जयपुर शामिल हो गया है.

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में रहने वालों के लिए खुशखबरी है. देशभर में चलने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में पहली बार जयपुर को भारत के टॉप 20 सबसे साफ शहरों की लिस्ट में जगह मिली है. 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में जयपुर नगर निगम ग्रेटर को 16वां और जयपुर हेरिटेज को 20वां स्थान मिला है. ये बदलाव पिछले साल के मुकाबले जबरदस्त है, क्योंकि 2023 में इनकी रैंकिंग 173 और 171 थी.

डूंगरपुर सबसे स्वच्छ शहर

इस बार राजस्थान का छोटा शहर डूंगरपुर भी चर्चा में रहा. इसे देशभर में 20,000 से 50,000 की आबादी वाले शहरों की कैटेगरी में 'स्वच्छ सुपर लीग' में शामिल किया गया है. यही नहीं, राज्य के सबसे साफ शहर का खिताब भी डूंगरपुर को मिला है.

राजस्थान के टॉप 10 सबसे साफ शहरों की लिस्ट:-

  1. डूंगरपुर
  2. जयपुर ग्रेटर
  3. जयपुर हेरिटेज
  4. उदयपुर
  5. सीकर
  6. जैसलमेर
  7. भरतपुर
  8. चूरू
  9. नाथद्वारा
  10. पुष्कर
जयपुर ग्रेटर को "होनहार स्वच्छ शहर" का टैग मिला है. दोनों नगर निगमों को राष्ट्रीय स्तर पर 3-स्टार रेटिंग भी दी गई है.

जयपुर में क्या-क्या बदलाव हुए?

जयपुर ग्रेटर ने 91% घरों से कचरा उठाने, 89% कचरे को गीला-सूखा अलग करने, 75% कचरे के निपटारे और 100% साफ-सफाई (रिहायशी और बाजारों में) जैसे कामों में बेहतरीन प्रदर्शन किया. वहीं, जयपुर हेरिटेज भी इन मामलों में पीछे नहीं रहा. दोनों इलाकों में कचरे के बेहतर मैनेजमेंट, अलग-अलग कूड़ेदानों के इस्तेमाल और सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा पर खास ध्यान दिया गया. वेस्ट टू पावर प्लांट, कंस्ट्रक्शन वेस्ट मैनेजमेंट और रात में सफाई की व्यवस्था जैसी योजनाओं ने भी स्कोर बढ़ाने में मदद की.

इनके हाथ में ही कमान

इस सफाई अभियान की कमान पूर्व ग्रेटर आयुक्त रुक्मणी रियाद और हेरिटेज आयुक्त अरुण कुमार हसीजा ने संभाली. उनकी टीम ने खुले में पड़े कचरे के ढेर हटाने, कचरा उठाने के टाइम टेबल को सख्ती से लागू करने और आम लोगों को जागरूक करने में बढ़-चढ़कर काम किया. 

विज्ञान भवन में दिए गए पुरस्कार

पुरस्कार नई दिल्ली के विज्ञान भवन में दिए गए, जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर मौजूद थे. जयपुर की यह छलांग न सिर्फ सफाई में सुधार का संकेत है, बल्कि इस बात का भी सबूत है कि अगर इच्छाशक्ति हो तो बड़े शहर भी साफ-सुथरे बन सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- भील प्रदेश का नक्शा जारी होने पर रार, राजेंद्र राठौड़ ने राजकुमार रोत से पूछा- 'आप कैसे स्वयंभू हो गए'

यह VIDEO भी देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close