विज्ञापन

Jaipur Hit and Run मामला: नाहरगढ़ में क्या हुआ - 10 प्वाइंट में समझें

राजस्थान की राजधानी जयपुर के नाहरगढ़ इलाके में सोमवार रात मौत का तांडव नज़र आया जब एक बेकाबू कार ने रास्ते में जो भी आया उसे रौंद डाला.

Jaipur Hit and Run मामला: नाहरगढ़ में क्या हुआ - 10 प्वाइंट में समझें
आरोपी चालक गाड़ी को रास्ते पर छोड़कर भाग गया था

Jaipur Hit and Run case: राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोमवार (7 अप्रैल) की रात एक बेकाबू कार ने सरेराह कई लोगों को कुचल दिया. अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है. छह लोग घायल हैं. आरोपी ड्राइवर उस्मान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. उन्होंने मंगलवार को धरना शुरू कर दिया और सरकार से मृतकों के परिवार के लिए मुआवजे की मांग करते हुए प्रदर्शन करने लगे. आइए समझते हैं कि जयपुर के इस हिट एंड रन मामले में अब तक क्या हुआ है?

1 - यह हादसा जयपुर के नाहरगढ़ इलाके में हुआ. सोमवार (7 अप्रैल) की रात 9:54 बजे एक ड्राइवर ने एमआई रोड से लेकर नाहरगढ़ रोड तक बहुत तेज़ी से गाड़ी चलाई. वह सामने जो भी गाड़ी या इंसान आया, उसे धक्का मारते हुए भागने लगा.

2 - आरोपी ड्राइवर सफेद रंग की हुंडई क्रेटा गाड़ी चला रहा था. उसने लगभग एक दर्जन दोपहिया वाहनों को टक्कर मारी और लगभग 10 लोगों को कुचल दिया. बताया जा रहा है कि वह गाड़ी चलाते समय नशे में धुत था.

3 - हादसे में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें एक महिला भी है. दो लोगों की - 50 वर्षीय ममता कंवर और 37 वर्षीय अवधेश पारीक की - मौत मौके पर ही हो गई. तीसरे घायल व्यक्ति - 48 वर्षीय वीरेंद्र सिंह ने - मंगलवार को दम तोड़ दिया. इनके अलावा एक अन्य घायल व्यक्ति की मौत की खबर है. छह अन्य घायल अभी अस्पताल में भर्ती हैं.

Rajasthan: जयपुर हिट एंड रन केस में FIR दर्ज, आरोपी उस्मान को कांग्रेस ने किया निलंबित; अब तक 4 की मौत

4 - ड्राइवर की पहचान हो चुकी है. उसका नाम उस्मान खान है. वह 64 साल का है और एक व्यवसायी है. वह जयपुर के विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्री चलाता है. इसमें अस्पताल के बेड, मेडिकल चेयर ​​और एम्बुलेंस स्ट्रेचर जैसे चिकित्सा उपकरण बनाए जाते हैं. इन उपकरणों की आपूर्ति कई सरकारी और निजी अस्पतालों में की जाती है.

5 - नाहरगढ़ रोड पर रहनेवाले एक स्थानीय युवक रवि ने उस्मान की कार का अपनी स्कूटी से पीछा किया. कार की रफ्तार कम होने पर उसने उस्मान का हाथ पकड़कर रुकने के लिए कहा, लेकिन उसने स्पीड बढ़ा दी. इसके बाद रवि ने उसकी स्टियरिंग घुमा दी जिससे कार एक दीवार से टकराकर रुक गई. ड्राइवर इसके बाद फरार हो गया.

Latest and Breaking News on NDTV

(आरोपी ड्राइवर उस्मान ख़ान को गिरफ़्तार कर लिया गया है)

6 - उस्मान बिजनेस के अलावा राजनीति में भी सक्रिय है. उसका संबंध कांग्रेस पार्टी से होने की बात सामने आई है और पार्टी के कई स्थानीय नेताओं के साथ और पार्टी के कार्यक्रमों में उसकी तस्वीरें सामने आई हैं. कांग्रेस ने उस्मान के साथ पार्टी का संबंध सामने आने के बाद निलंबित कर दिया है.

7 -  पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने हादसे पर संवेदना जताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है.

8 - उस्मान खान के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. जयपुर के पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया है कि उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 के तहत ग़ैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

9 - जयपुर की हवामहल सीट से बीजेपी के विधायक बालमुकुंद आचार्य ने भी नाहरगढ़ में स्थानीय लोगों के साथ धरने में हिस्सा लिया. उन्होंने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए का मुआवजा देने का प्रस्ताव किया. लेकिन परिजनों और स्थानीय लोगों ने इसे स्वीकार नहीं किया.

10 - धरने पर बैठे स्थानीय लोगों की मांग थी कि मृतकों के आश्रितों को 50 लाख रुपए का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए. सरकार ने उनकी मांगों को स्वीकार करते हुए मृतकों के आश्रितों को 50 लाख रुपये देने की घोषणा की है. साथ ही परिवार के एक सदस्य को संविदा पर नौकरी देने का भी ऐलान किया है.

ये भी पढ़ें-: रवि की बहादुरी से पकड़ा गया जयपुर हिट एंड रन का आरोपी, प्रदर्शन कर रहे मृतक के परिजनों ने MLA बालमुकुंद आचार्य का ऑफर ठुकराया

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close