
Jaipur Airport Flight Landing Postponed: जयपुर के एयरपोर्ट पर एक सनसनी फैला देने वाली खबर सामने आई. जब दिल्ली से जयपुर आ रही इंडिगो फ्लाइट 6E-2042 की लैंडिंग गुरुवार रात निर्धारित समय पर नहीं हो सकी. विमान रनवे को टच कर दोबारा उड़ान भरने पर मजबूर हो गया और 14 मिनट तक जयपुर के आसमान में चक्कर लगाता रहा. इस फ्लाइट में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी सवार थे.
अचानक विमान को दोबारा टेक-ऑफ कराना पड़ा
फ्लाइट अपने निर्धारित समय से 8 मिनट पहले, रात 8:07 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंच गई थी. लैंडिंग का प्रयास करने के दौरान पायलट को अचानक विमान को दोबारा टेक-ऑफ कराना पड़ा. इसके बाद फ्लाइट 14 मिनट तक हवा में चक्कर लगाती रही और आखिरकार रात 8:24 बजे सुरक्षित लैंडिंग हो सकी.
पायलट ने बताया- 'सुरक्षा कारणों से उठाया कदम'
लैंडिंग में देरी के वजह से यात्रियों में घबराहट और चिंता का माहौल देखने को मिला. एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, पायलट ने सुरक्षा कारणों से रनवे टच करने के बाद दोबारा उड़ान भरने का फैसला किया.
एयरलाइंस और प्रशासन ने दी सफाई
घटना के बाद एयरलाइंस और एयरपोर्ट प्रशासन ने स्थिति सामान्य होने की जानकारी दी है. हालांकि लैंडिंग में देरी के कारणों की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- शेखावाटी की हवेलियों का होगा संरक्षण, रामगढ़ बनेगा मॉडल; उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने ली अधिकारियों की बैठक