
Jaipur Viral Video: आज हर उम्र के लोगों में रील्स का शौक इस कदर छाया हुआ है कि वे इसके लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. ऐसा ही एक नजारा कल (बुधवार) जयपुर के जमवारामगढ़ स्टेट हाईवे पर देखने को मिला. जहां एक ड्राइवर पिकअप के साथ स्टंट करता नजर आया. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
तेज आवाज में डीजे बजाकर खुली सड़क पर किया स्टंट
वायरल वीडियो के बारे में पता चला है कि यह जयपुर ग्रामीण इलाके के जमवारामगढ़ स्टेट हाईवे स्थित एक बस स्टैंड का है, जहां एक पिकअप चालक ने गाड़ी में तेज आवाज में डीजे बजाकर खुली सड़क पर स्टंट करना शुरू कर दिया. सायपुरा बस स्टैंड के पास हंगामा मचने में देर नहीं लगी और लोग स्टंट देखने के लिए इकट्ठा होने लगे.
15 मिनट तक हवा में उठकर किया स्टंट
वहां मौजूद लोगों के मुताबिक, स्टंट ड्राइवर करीब 15 मिनट तक स्टेट हाईवे पर खतरनाक तरीके से पिकअप को हवा में उठाए रहा. इसी बीच, कुछ ग्रामीणों ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में गुस्से का माहौल है और पुलिस प्रशासन से ऐसे लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठी है.
पुलिस से ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग
गौरतलब है कि हाल ही में जयपुर शहर के भी एक रिक्शा चालक के जरिए स्टंटबाजी का मामला सामने आया था, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ई- रिक्शा जब्त कर स्टंटबाज चालक को गिरफ्तार किया था.
यह भी पढ़ें: वैष्णो देवी भूस्खलन: राजस्थान के 7 युवक हादसे का शिकार, सुजानगढ़ के 4 की मौत; धौलपुर के 3 अब भी लापता
यह भी पढ़ें: BSF अफसर से परेशान होकर रेजिडेंट महिला डॉक्टर ने खाया जहर, जम्मू-कश्मीर में आरोपी तैनात