
Jaipur News: राजस्थान के जयपुर में एक महिला टीचर के साथ उसके परिचित युवक ने दुष्कर्म किया. इस दौरान आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया, जिसको वायरल करने की धमकी देकर महिला को ब्लैकमेल करता रहा. जानकारी के मुताबिक, आरोपी परिचित युवक ने ब्लैकमेल करके महिला से करीब लाखों रुपये ऐंठ लिए. अंत में परेशान होकर महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
2019 में युवक से हुई थी मुलाकात
जानकारी के मुताबिक, 33 वर्षीय पीड़िता जयपुर साउथ क्षेत्र की रहने वाली है और एक स्कूल में टीचर के पद पर कार्यरत है. उसकी मुलाकात 2019 में एक कैंप के दौरान एक युवक से हुई थी. बातचीत के दौरान युवक ने अपनी निजी परेशानियों का हवाला देकर महिला से सहानुभूति बटोरी और बाद में दोनों के बीच दोस्ती हो गई.
कुछ दिनों बाद युवक ने महिला को शेयर बाजार में निवेश की सलाह दी और दबाव बनाकर उसका अकाउंट खुलवा दिया. जनवरी 2020 में आरोपी ने जबरन एक लाख रुपये निवेश करवा दिए. इसके बाद 30 जनवरी को आरोपी ने महिला को मिलने के लिए जगतपुरा बुलाया, जहां उसे नशीली चाय पिलाकर बेहोश कर दिया. इसी दौरान उसने उसका अश्लील वीडियो बना लिया.
ब्लैकमेल कर लिए 37 लाख रुपये
होश में आने पर जब पीड़ित महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी और उसे लगातार अपनी शर्तों पर निवेश करने के लिए मजबूर करता रहा. आरोपी ने पीड़िता से अलग-अलग समय पर कुल 37.50 लाख रुपये ऐंठ लिए. साथ ही उसे किसी को बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी देता रहा. पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.
यह भी पढे़ं-
घुसपैठ कर भारत आई हमायरा को 8 दिन बाद वापस भेजा गया पाकिस्तान, पूछताछ के बाद किया गया हैंडओवर