Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के आमेर स्थित नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क की विश्व प्रसिद्ध लॉयन सफारी में रविवार को बड़ा हादसा टल गया. जानकारी के अनुसार सफारी में सैलानियों से भरी एक बस में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ जिससे आग लग गई.
आग इतनी भीषण थी कि लपटें दूर से दिखाई दे रही थीं. घटना उस समय हुई जब लगभग 30 पर्यटक जंगल की सैर के लिए सफारी वाहन में बैठे थे. अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई और सैलानी जान बचाने के लिए गाड़ी से उतरने लगे.
रेस्क्यू टीम की त्वरित कार्रवाई
जैसे ही घटना की सूचना मिली वन विभाग ने वायरलेस से रेस्क्यू टीम को अलर्ट किया. एसीएफ देवेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि टीम तुरंत दूसरी गाड़ी लेकर मौके पर पहुंची और सभी सैलानियों को सुरक्षित निकालने में सफल रही. राठौड़ ने कहा कि हमारी प्राथमिकता थी कि कोई भी पर्यटक खतरे में न पड़े. समय पर कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया.
सैलानियों के सामने दोहरी चुनौती
घटना के दौरान सैलानियों के सामने एक तरफ आग से जलने का खतरा था तो दूसरी तरफ जंगल में खुले में घूम रहे शेर का डर. पर्यटकों ने बताया कि अगर वे गाड़ी से उतरते तो शेर के हमले का खतरा था और अगर नहीं उतरते तो आग से जान जा सकती थी. ऐसी स्थिति में रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी को सुरक्षित निकाला.
बार-बार हो रहे हादसे
नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में यह पहला हादसा नहीं है. इससे पहले भी सफारी के दौरान गाड़ी का पहिया गड्ढे में धंस गया था जिससे पर्यटक खतरे में पड़ गए थे. लगातार हो रही घटनाओं से वन विभाग की सुरक्षा व्यवस्था और मॉनिटरिंग पर सवाल उठ रहे हैं. पर्यटकों का कहना है कि बार-बार ऐसे हादसे होने से लोगों का रुझान पार्क की ओर कम हो रहा है.
रिपोर्ट- रोहन शर्मा
यह भी पढ़ें- मोटापा घटाने में मददगार मखाना, जानें कैसे करता है वजन कम