विज्ञापन

अतिक्रमण पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, 'सावरियां सिटी' पर चला बुलडोजर; 30 बीघा भूमि का निर्माण ध्वस्त 

राजस्थान में अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है. जिसमें  25 बीघा की अवैध “सावरियां सिटी” कॉलोनी और हिंगोनिया गौशाला की 5 बीघा जमीन को ध्वस्त कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया है. 

अतिक्रमण पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, 'सावरियां सिटी' पर चला बुलडोजर; 30 बीघा भूमि का निर्माण ध्वस्त 
25 बीघा की अवैध “सावरियां सिटी को प्रशासन ने अतिक्रमण मुक्त कर दिया.

Rajasthan News: राजस्थान में अतिक्रम के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है. जिसमें कई बीघा भूमि को सरकार खाली करवा रही है. साथ ही जहां पर अवैध मकान और कॉलोनी बनी है, उनको भी ध्वस्त किया जा रहा है. इसी बीच अब जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने अवैध निर्माण के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है.

जिसमें उन्होंने कानोता क्षेत्र में 25 बीघा कृषि भूमि पर बन रही “सावरियां सिटी” नामक अवैध कॉलोनी को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया. इस कॉलोनी में मिट्टी-ग्रेवल की सड़कें, लोहे का गेट और सीमेंट के खंभे बनाए गए थे. जेसीबी मशीनों और मजदूरों की मदद से जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने सभी निर्माण हटाकर कॉलोनी को नेस्तनाबूद कर दिया. 

गौशाला की 5 बीघा जमीन अतिक्रमण मुक्त

इस अभियान में हिंगोनिया गौशाला की 5 बीघा सरकारी जमीन को भी अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया. यह कार्रवाई मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन आदर्श चौधरी की अगुवाई में हुई जिसमें जोन-13 के प्रवर्तन अधिकारी, राजस्व और तकनीकी कर्मचारी शामिल रहे. 

1340 बीघा जमीन मुक्त, 673 कॉलोनियां तोड़ीं

जेडीए ने बताया कि साल 2024 में 817 बीघा और 2025 में अब तक 523 बीघा जमीन अतिक्रमण से मुक्त कराई जा चुकी है. इसके साथ ही 2024 में 383 और 2025 में 290 अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया. कुल मिलाकर 673 कॉलोनियां अब तक तोड़ी जा चुकी हैं. 

नागरिकों से सहयोग की अपील

उप महानिरीक्षक पुलिस राहुल कोटोकी ने लोगों से अवैध निर्माण की शिकायत दर्ज कराने की अपील की. शिकायतें जेडीए कंट्रोल रूम (0141-2565800, 2575252, 2575151), राजस्थान संपर्क पोर्टल या ईमेल (dig.jda@rajasthan.gov.in) पर की जा सकती हैं. यह अभियान अवैध अतिक्रमण रोकने और शहर को व्यवस्थित रखने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.

यह भी पढ़ें- इंदिरा गांधी नहर में बेटी-पत्नी समेत 4 लोगों की हत्या की खौफनाक साजिश, 4 साल बाद आरोपी को मिली बड़ी सजा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close