
Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जिसमें जिले के नाहरगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार रात एक हिट एंड रन का मामला सामने आया है. यहां एक तेज रफ्तार सफेद क्रेटा (RJ14UJ6504) ने बेकाबू होकर राहगीरों और दोपहिया सवारों को रौंद डाला. यह हादसा बहुत भयानक था. हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और हालात को काबू में किया.
हादसे में 2 लोगों की मौत 8 घायल
इस हादसे में 50 वर्षीय ममता कंवर और 37 वर्षीय अवधेश पारीक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की स्पीड इतनी तेज थी कि वह जिस किसी के पास पहुंची, उसे रौंदते हुए निकल गई. हादसे के बाद चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया.

टक्कर मारने वाली कार.
प्रशासन की टीमें पहुंची मौके पर
वहीं घटना की सूचना मिलते ही नाहरगढ़ थाना और दुर्घटना थाना उत्तर की टीमें मौके पर पहुंचीं और घायलों को SMS अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस ने क्रेटा गाड़ी को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश जारी है.
आरोपियों की तलास में जुटी पुलिस
घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर एडिशनल एसपी बजरंग सिंह, भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य और प्रत्यक्षदर्शी भी पहुंचे और हालात का जायजा लिया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज और गाड़ी के नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी है.
यह भी पढ़ें-
अजमेर में गैस रिसाव से मची अफरा-तफरी, 1 किलोमीटर एरिया सीज; लोगों को सांस लेने में हो रही तकलीफ