
Rajasthan News: राजस्थान में अजमेर के किशनगढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार रात उस समय हड़कंप मच गया. जब शहर की मुख्य पानी की टंकी, मसानिया पंप हाउस में क्लोरीन गैस का रिसाव हो गया. गैस के रिसाव के चलते आसपास के क्षेत्र में रह रहे लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ होने लगी. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए किशनगढ़ थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए करीब एक किलोमीटर के दायरे में आमजन की आवाजाही पर रोक लगा दी.
1 किलोमीटर के इलाके में आवाजाही बंद
बताया जा रहा है कि इस पंप हाउस से पूरे मार्बल सिटी उपखंड में जलापूर्ति होती है, जिससे हजारों लोगों की जल जरूरतें पूरी होती हैं. घटना की जानकारी मिलते ही PHED विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ NDRF, पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और हालात पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए.
प्रशासन और जवानों को भी सांस लेने में कठिनाई
गैस रिसाव इतना तीव्र था कि राहत और बचाव कार्य में लगे पुलिस और प्रशासन के जवानों को भी सांस लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ा. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने आसपास के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने और सावधानी बरतने की सलाह दी है. फिलहाल स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है और गैस रिसाव को नियंत्रित करने के प्रयास जारी हैं.
मामले की जांच शुरू
इस घटना ने एक बार फिर औद्योगिक और सार्वजनिक जल आपूर्ति प्रतिष्ठानों की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.
यह भी पढ़ें-
Rajasthan: पुलिस ने मुर्गी फार्म पर छापा मारा तो रह गई दंग, 5 करोड़ की क़ीमत का मिला यह मादक पदार्थ