विज्ञापन

Rajasthan: जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शातिर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

Rajasthan News:जयपुर में वाहन चोरों के हौसले बुलंद हैं, लगातार हो रही वाहन चोरियों पर जयपुर कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच (सीएसटी) ने बड़ी कार्रवाई की है.

Rajasthan: जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शातिर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, तीन  गिरफ्तार
पकड़े गए तीन शातिर चोर

Jaipur News: राजधानी जयपुर में वाहन चोरों के हौसले बुलंद हैं. जयपुर कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच (सीएसटी) ने बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. जिसमें वारदातों को अंजाम देने वाले तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही उनके कब्जे से चोरी की गई दो ई-रिक्शा और एक बाइक बरामद की गई है. क्राइम ब्रांच की यह कार्रवाई बजाज नगर और मानसरोवर थाना इलाके में की गई, जिससे वाहन चोरी की वारदातों से परेशान नागरिकों ने राहत की सांस ली है.

दो अलग-अलग अभियानों में तीन वाहन जब्त

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि बजाज नगर थाना इलाके से यशराज शर्मा को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से चोरी की दो ई-रिक्शा बरामद की गई है. एक अन्य कार्रवाई में मानसरोवर थाना इलाके में कुंदन राव उर्फ ​​गोलू और रामलाल जोशी को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से एक बाइक बरामद की गई.

दो वाहन अस्पताल के पास तो एक सब्जी मंडी से हुए थे चोरी

पुलिस के अनुसार, पहली घटना 23 जनवरी को बजाज नगर थाना क्षेत्र में हुई थी, जब महेंद्र कुमार की ई-रिक्शा खंडाका अस्पताल के पास से चोरी हो गया था. जिसकी  रिपोर्ट महेंद्र कुमार ने तुरंत थाने में दर्ज करवाई थी.वहीं, दूसरी कार्रवाई के तहत एक बाइक बरामद की गई जिसे  16 अप्रैल को मानसरोवर थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी के पास से चोरी की थी. जिसका मालिक कालूराम था. जिसने अपनी बाइक चोरी की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी.

जांट में जुटी पुलिस

पुलिस ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.केस को लेकर पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस गिरोह में और कितने सदस्य शामिल हैं और उन्होंने किन-किन इलाकों में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: पांच साल से लापता मां-बेटी जोधपुर में मिलीं, OTP के जरिए ऐसे ट्रेस हुई लोकेशन

यह वीडियो भी देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close