विज्ञापन

Rajasthan: पांच साल से लापता मां-बेटी जोधपुर में मिलीं, OTP के जरिए ऐसे ट्रेस हुई लोकेशन

Rajasthan News: 5 साल पहले लापता हुई मां-बेटी राजस्थान में सुरक्षित मिल गई हैं। पुलिस ने एक OTP के जरिए उनकी लोकेशन का पता लगाया है.

Rajasthan: पांच साल से लापता मां-बेटी जोधपुर में मिलीं, OTP के जरिए ऐसे ट्रेस हुई लोकेशन
प्रतीकात्मक तस्वीर

Jodhpur News: 5 साल पहले नोएडा से लापता हुई मां-बेटी जोधपुर में सकुशल मिल गई हैं. उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक मां-बेटी 2020 से रहस्यमयी परिस्थितियों में कई सालों से लापता थीं, लेकिन एक ओटीपी के जरिए दोनों का पता चल गया. 

पांच साल पहले लापता हुई थी मां-बेटी

दरअसल, करीब पांच साल पहले नोएडा से लापता हुई मां-बेटी को पुलिस ने राजस्थान के जोधपुर से सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस ने बताया कि दोनों की लोकेशन तब मिली जब महिला के पति के मोबाइल पर अचानक आधार कार्ड से जुड़ा एक ओटीपी आया, जिसके पति ने पुलिस में इस मामले में जानकारी दी.

कई महीनों तक तलाश के बाद भी नहीं मिला था सुराग

पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 2020 में नोएडा में रहने वाली एक महिला अपनी छोटी बेटी के साथ रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई थी. परिजनों की शिकायत पर नोएडा के थाने में दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज की गई थी. जिसके बाद कई महीनों तक तलाश करने के बावजूद जब कोई सुराग नहीं मिला तो पुलिस ने 6 नवंबर 2022 को केस बंद कर दिया था.

17 नवंबर 2022 को केस कर दिया था पूरा बंद

इस बीच कई बार हालात ऐसे बने कि केस को बार-बार खोलना पड़ा, लेकिन सही सुराग न मिलने के कारण 17 नवंबर 2022 को केस पूरी तरह बंद कर दिया गया.

 23 अप्रैल को अचानक मिला नया सुराग

इसके बाद अचानक 23 अप्रैल को इस मामले में चौंकाने वाला मोड़ सामने आया, जब बच्ची के पिता के मोबाइल पर बार-बार एक ओटीपी आने लगे. ये ओटीपी आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए थे. पिता का नंबर पहले से ही बेटी के आधार कार्ड से जुड़ा हुआ था, उन्हें शक हुआ और उन्होंने तुरंत थाना  पुलिस को इसकी सूचना दी.

5 साल ओटीपी के जरिए जोधपुर में मिली मां बेटी 

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आधार से जुड़े डाटा और संबंधित एजेंसी से संपर्क किया. जिस नंबर से ओटीपी के लिए रिक्वेस्ट की गई थी, उसे सर्विलांस पर डाला गया. लोकेशन ट्रेस करते हुए पता चला कि यह नंबर राजस्थान के जोधपुर के देवनगर इलाके में सक्रिय है. एक विशेष टीम गठित कर पुलिस ने जोधपुर में दबिश दी और 2 मई को मां-बेटी को बरामद कर लिया.

यह भी पढ़ें: कोटपूतली में 16 करोड़ की सड़क राहत से पहले बनी मुसीबत, विभागीय खींचतान के चलते जाम और कीचड़ से जूझ रहे लोग

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close