
Rajasthan Politics: राजस्थान के पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने जयपुर में बिगड़ती सड़क स्थिति के लिए राज्य सरकार की कड़ी निंदा की. सांगानेर, विद्याधर नगर और झोटवाड़ा जैसे इलाकों में गड्ढों की गंभीर समस्या को उजागर करते हुए, उन्होंने ट्रैफिक जाम और सरकार की ओर से कोई जवाब न मिलने पर नाराजगी जताई. पूर्व मंत्री खाचरियावास ने कहा की राजधानी जयपुर के सांगानेर, विद्याधरनगर और झोटवाड़ा विधानसभा के साथ ही पूरे जयपुर के सभी विधानसभा क्षेत्र में हर गली मोहल्ले में सिर्फ खड्डे नजर आ रहे हैं. सड़क नाम की कोई चीज नहीं है, जो सड़कें 4 महीने पहले बनी उन सड़कों पर भी इतने खड्डे हैं कि सड़क ही नजर ही नहीं आती है. जनता की सुनने वाला कोई नहीं है.
जनता की परेशानी को नहीं समझ रहे नेता: खाचरियावास
खाचरियावास ने कहा कि "कई घंटे का जाम लगा हुआ है. लोगों ने अपनी सुरक्षा के लिए खड्डों के चारों तरफ पत्थर लगा दिए, लोगों को सावधान करने के लिए बोर्ड लगा दिए हैं. लेकिन जनता की सुध लेने वाला कोई भी नहीं है. राज्य सरकार के नेता सड़कों पर निकालकर अधिकारियों को निर्देश देते हुए नजर नहीं आते, जनता मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और विधायकों से उम्मीद कर रही है कि वह जाकर उनकी सुध लेंगे. लेकिन जनता के भारी आक्रोश के बावजूद सरकार के किसी भी प्रतिनिधि का लोगों के बीच में पहुंचकर खड्डों के भरने के लिए कोई कार्रवाई नहीं करता बहुत बड़े शर्म की बात है.
अब जनता खुद मीडिया के अभियान चलाने के बाद खड्डों को भरने के लिए आगे आई है. लोग खड्डे भर रहे हैं और अपने आप को पूछ रहे हैं... कि जिन लोगों को उन्होंने चुना आज उनके बीच में आने की बजाय दाल बाटी चूरमा की गोट करके शाम को पार्टियां करने में ज्यादा नजर आते हैं. पूरे जयपुर में राज्य सरकार के बड़े नेता फीते काटते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन सड़कों पर जाकर खड्डे को भरने के लिए बारिश के बाद लोगों का हाल-चाल पूछने के लिए कोई नहीं जाना चाहता.
रेलवे स्टेशन पर रामनगर और सिविल लाइंस में बरसात के दिनों में पानी की हालत खराब है. अब पानी नहीं बल्कि सिवरेज का पानी आ रहा है. इन हालातों में मैं राज्य सरकार से मांग करूंगा कि मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री और मंत्री से कहूंगा कि उनको जयपुर का दौरा करके पूरे राजस्थान में हालात सुधारने के लिए तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए."
ये भी पढ़ें- बाड़मेर छतरी विवाद अब भी नहीं थमा, पथराव, विवादित बयान... संत समाज के आक्रोश के बाद हिंदू समाज का विरोध