
Rajasthan News: आपने बाइक, कार और अन्य सामानों के चोरी होने पर पुलिस जांच व उनकी तलाश करते जरूर सुना होगा. लेकिन क्या आपने कभी चोरी हुए भेड़ की तलाश करने के लिए एसआईटी के गठन के बारे में सुना है? अगर नहीं सुना तो हम आपको भेड़ चोरी की अनूठी कहानी बताएंगे. जहां पर चोरी हुए भेड़ की तलाश के लिए 8 सदस्य एसआईटी का गठन किया गया है और टीम को आरोपियों की जल्द से गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं.
अलग-अलग जगह से चोरी हुई करीब 40 भेड़
दरअसल, भेड़ चोरी होने की घटना जयपुर में किशनगढ़ रेनवाल थाने इलाके की है, जहां पर इस महीने की शुरुआत में अलग-अलग जगहों पर करीब 40 भेड़ चोरी होने की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी. शिकायत मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों की गिरफ्तारी भी की थी. हालांकि, पुलिस चोरी हुई भेड़ को नहीं ढूंढ़ सकी. चोरी की घटना से नाराज गुर्जर समाज के लोगों ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए थाने का घेराव किया. इस दौरान राजस्थान गुर्जर महासभा और गुर्जर समाज के लोगों ने भेड़ बरामद करने के लिए ज्ञापन भी सौंपा.

भेड़ को ढूढ़ने के लिए 8 सदस्यीय SIT का गठन
इसके बाद जयपुर ग्रामीण के एसपी के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र कुमार ने मामले की जांच के लिए 8 सदस्यीय एसआईटी गठित करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र कुमार ने एसआईटी को चोरी हुई भेड़ को ढूंढ़ने और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी का काम सौंपा है. एसआईटी का नेतृत्व गोविंदगढ़ थाना प्रभारी हेमराज सिंह गुर्जर करेंगे. वहीं टीम में एसआई देवराज सिंह, एएसआई प्रहलाद सिंह, हेड कांस्टेबल रामनिवास, कांस्टेबल हरीश सिंह, मुकेश कुमार, देवीलाल और पेमाराम को शामिल किया गया है.
यह भी पढ़ें-
पति की हत्या कर बच्चों के साथ चैन से सो रही थी महिला, सुबह बेटी ने ही कर दिया मां के कांड का खुलासा
'मरा नहीं, मैं जिंदा हूं,' खुद को जिंदा साबित करने के लिए सरकारी सिस्टम का चक्कर काट रहा बुजुर्ग
Rajasthan: हॉस्टल में फंदे से लटक गया ग्रेजुएशन का छात्र, घर से लौटने के 48 घंटे बाद की आत्महत्या!