Jaipur Sanitation Workers: राजस्थान की राजधानी जयपुर में सफाई कर्मचारियों ने अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर नगर निगम जयपुर के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान विभिन्न जोनों से आए सैकड़ों कर्मचारी निगम परिसर के बाहर एकत्र हुए और सरकार से अपनी लंबित मांगों को शीघ्र पूरा करने की अपील की. कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द नहीं किया गया, तो आंदोलन और उग्र रूप ले सकता है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों की होगी.
कर्मचारियों की फाइलें विभागों में लंबित
सफाई कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में मृतक आश्रितों को शीघ्र नौकरी प्रदान करना, वेतन संबंधी विसंगतियों को दूर करना, नियमितीकरण से जुड़े मामलों का निस्तारण करना और कार्यस्थल पर आवश्यक सुरक्षा सुविधाएँ उपलब्ध कराना शामिल है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि लंबे समय से कर्मचारियों की फाइलें विभागों में लंबित पड़ी हैं, जिससे उन्हें आर्थिक और मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
अधिकारों की अनदेखी
कर्मचारियों का आरोप है कि बार-बार ज्ञापन देने और वार्ता के बाद भी उनकी मांगों पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. उनका कहना है कि सफाई कर्मी जयपुर को स्वच्छ और स्वस्थ रखने में दिन-रात मेहनत करते हैं, लेकिन उनकी मेहनत और अधिकारों की अनदेखी की जा रही है. प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने नारे लगाते हुए सरकार से न्याय की गुहार लगाई.
इस दौरान प्रदर्शन के चलते निगम परिसर के बाहर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए. प्रशासन की ओर से वार्ता कर प्रदर्शन शांतिपूर्वक समाप्त कराने की कोशिश की जा रही है. फिलहाल कर्मचारी अपने आंदोलन को जारी रखने के रुख में हैं और उन्होंने कहा कि जब तक उनकी 11 सूत्री मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं होती, वे पीछे नहीं हटेंगे.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan: होटल में चल रहा था अवैध कारोबार, व्यापारी बनकर पहुंचे पुलिस वाले; देखकर उड़े होश