
Jaipur Sawai Mansingh Stadium: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम (SMS Stadium Jaipur) को बीते कई दिनों से बम से उड़ाने की धमकी दी जा रही है. मंगलवार को यह तीसरा मौका था, जब फिर से ईमेल करके स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इससे पहले गुरुवार (8 मई) और सोमवार (12 मई) को भी स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी भरा मैसेज आया था. आज फिर से बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल मिलने पर प्रशासन में हड़कंप मच गया.
ईमेल में होटल में हुए रेप का जिक्र
जानकारी के अनुसार, आज (13 मई) को क्रीड़ा परिषद के एक कंप्यूटर ऑपरेटर के पास धमकी भरा ईमेल आया था. उस ईमेल के अंदर 2023 में हैदराबाद के एक होटल में हुए रेप का जिक्र किया गया है. ईमेल में राजस्थान सरकार से मामले में हस्तक्षेप करने और रेपिस्ट को गिरफ्तार करने की मांग की गई है.
रेपिस्ट, उसके पिता और माता का नाम लिखा
ईमेल में लिखा, "हम पुलिस ध्यान रेपिस्ट की ओर लाने के लिए क्रिकेट स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) को लगातार धमकी दे रहे हैं, जो हैदराबाद के एक होटल में हुए रेप से जुड़ा है. ईमेल में रेपिस्ट का नाम, उसके पिता और माता का भी नाम जिक्र किया है. जबकि इससे पहले 12 मई को आए ईमेल में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद अब सवाई मानसिंह स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी.
18 मई को होगा आईपीएल मैच
जयपुर के स्टेडियम को ऐसे समय में बम से उड़ाने की धमकी दी जा रही है, जब कुछ ही दिन बाद इस स्टेडियम में आईपीएल मैच खेले जाने हैं. 18 मई को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला पंजाब किंग्स से होगा. वहीं, 24 मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल मैच खेला जाएगा. इसके अलावा इस स्टेडियम पर 26 मई को पंजाब किंग्स का मुंबई इंडियन के बीच मुकाबला खेला जाएगा.
यह भी पढे़ं-
IPL 2025: आईपीएल मैच की मेजबानी के लिए जयपुर तैयार, आयोजन की तैयारी में जुटा पूरा प्रशासन