विज्ञापन

Skoch Award 2024 Winner: जयपुर स्मार्ट सिटी को मिला स्कॉच अवार्ड, UDH मंत्री खर्रा बोले- 'यह जयपुरवासियों के प्रयासों का प्रतीक'

Skoch Award 2024 Winner: राजस्थान के यूडीएच मंत्री ने कहा कि जयपुर को कंप्लीट स्मार्ट सिटी बनाने के विजन को साकार करेंगे. इसका मतलब केवल तकनीकी विकास ही नहीं है, बल्कि एक ऐसा जयपुर बनाना है जो स्वच्छ, हरित, सुरक्षित और पूरी तरह से जनहितैषी हो.

Skoch Award 2024 Winner: जयपुर स्मार्ट सिटी को मिला स्कॉच अवार्ड, UDH मंत्री खर्रा बोले- 'यह जयपुरवासियों के प्रयासों का प्रतीक'

Rajasthan News: साल 2024 खत्म होने से पहले राजस्थान को एक और उपलब्धि मिली है. जयपुर स्मार्ट सिटी को स्कॉच अवार्ड (Skoch Award 2024) से मिला है. भजनलाल सरकार ने UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा (Jhabar Singh Kharra) का कहना है कि यह अवॉर्ड केवल एक ट्रॉफी नहीं, बल्कि हर जयपुरवासी के प्रयासों का प्रतीक है. इस सफर में आपका हर छोटा कदम, हमें एक बेहतर और स्मार्ट भविष्य की ओर ले जाएगा.

अरुण कुमार हसीजा को दी बधाई

मंत्री ने आगे कहा, 'यह उपलब्धि न केवल इस शहर की प्रगति को दर्शाती है, बल्कि यह भी सिद्ध करती है कि जयपुर ने स्वच्छता, तकनीकी सशक्तिकरण और सतत विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं. मैं स्मार्ट सिटी परियोजना के सीईओ अरुण कुमार हसीजा और उनकी पूरी टीम को बधाई देता हूं, जिनकी दूरदृष्टि और मेहनत से यह सम्मान हासिल हुआ.'

'जनहितैषी जयपुर बनाने का सपना'

UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि इस सफलता का श्रेय नागरिकों को भी जाता है, जिन्होंने स्वच्छता, यातायात सुधार और सामाजिक भागीदारी के माध्यम से इस परियोजना को अपना समर्थन दिया. जयपुर के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को मिले इस पुरस्कार ने यह स्पष्ट किया है कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. लेकिन यह केवल एक शुरुआत है. जयपुर को कंप्लीट स्मार्ट सिटी बनाने के विजन को साकार करेंगे. इसका मतलब केवल तकनीकी विकास ही नहीं है, बल्कि एक ऐसा जयपुर बनाना है जो स्वच्छ, हरित, सुरक्षित और पूरी तरह से जनहितैषी हो.

जयपुर को स्वच्छ बनाए रखने की अपील

यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने सभी से अपील की स्वच्छता बनाए रखने, कचरा प्रबंधन में सहयोग देने और शहर की सुंदरता को बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभाएं. यह सम्मान हमें प्रेरित करता है कि हम अपनी जिम्मेदारियों को समझें और जयपुर को देश का सबसे आदर्श शहर बनाएं.

ये भी पढ़ें:- चौराहे पर मूर्ति लगाने को लेकर बवाल, देर रात प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण, धरने पर बैठे ग्रामीण

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close