
Jaipur SMS Hospital Fire Accident: जयपुर के एसएमएस अस्पताल में आग त्रासदी पर अधीक्षक डॉ. सुशील कुमार भाटी ने हैरान कर देने वाला बयान दिया है. उन्होंने कहा कि किसी भी मरीज की आग की वजह से मौत नहीं हुई है. भाटी के मुताबिक, "कल रात करीब 11:30 बजे शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. जैसे ही धुआं फैला, वहां के स्टाफ ने तुरंत सभी को सूचित किया, क्योंकि यह न्यूरोसर्जरी आईसीयू था, जिसमें 11 मरीज थे और उन्हें तुरंत दूसरे वार्ड और आईसीयू में शिफ्ट किया गया. 15-20 मिनट के अंदर ही फायर ब्रिगेड की टीम भी वहां पहुंच गई. 6 मरीजों की मौत हो गई है. यह एक दुखद घटना है."
आग की वजह से मरीज घायल नहीं हुआ- अधीक्षक
हॉस्पिटल अधीक्षक ने कहा कि आग से किसी की मौत नहीं हुई है, आग के चलते कोई अलग से घायल नहीं हुआ. धुएं की वजह से मरीजों को शिफ्ट किया गया, तब उनकी स्थिति गंभीर थी, आग की वजह से मौत नहीं हुई. क्रिटिकल मरीजों को शिफ्ट किया गया और कुछ जो गैस निकली, उसकी वजह से मौत हुई.
#WATCH | Rajasthan: On the fire tragedy, Dr Sushil Kumar Bhati, Superintendent, SMS Hospital, Jaipur, says, "Last night around 11:30, a fire broke out due to a short circuit. As soon as the smoke spread, the staff there immediately informed everyone, as it was a neurosurgery ICU,… pic.twitter.com/qwYZCtznib
— ANI (@ANI) October 6, 2025
मृतक का बेटा बोला- मेरी मां झुलस गई
जबकि आग के चलते कई मरीजों को परेशानी हुई. शेरु ने बताया कि वार्ड में इतना घना धुआं था कि उसे अपनी मां दिख भी नहीं रही थीं. उसकी कोशिशें नाकाम रहीं. कुछ देर बाद उसे सूचना मिली कि उसकी मां की झुलसने से मौत हो गई है. वार्ड में हल्की चिंगारियां और धुआं देखते ही उसने अटेंडेंट्स को बताया था, लेकिन उनकी बात को नजरअंदाज कर दिया गया. जब आग तेजी से फैली, तो वह बिना कुछ सोचे-समझे धुएं से भरे आईसीयू वार्ड में दाखिल हो गया.
इमरजेंसी यूनिट प्रभारी ने कही ये बात
इमरजेंसी यूनिट के प्रभारी डॉ. जगदीश मोदी ने बताया, "आग लगने के कारण पूरे ICU में अंधेरा हो गया. डॉक्टर, नर्स और वार्ड बॉय ने सभी मरीज को ICU से बाहर निकाला. सभी जगह विशेष निगरानी चल रही हैं, ये बहुत ही दुखद घटना है." ट्रोमा सेंटर प्रभारी डॉ. अनुराग धाकड़ ने बताया कि मरीजों को उन्हें निचली मंज़िल के आईसीयू में शिफ्ट करने की कोशिश की, लेकिन हम उन्हें बचा नहीं पाए.
#WATCH जयपुर (राजस्थान): शर्मा सवाई मान सिंह अस्पताल (एसएमएस) में भीषण आग लगने पर SMS अस्पताल ट्रोमा सेंटर प्रभारी डॉ. अनुराग धाकड़ ने कहा, "ट्रोमा सेंटर के दूसरे मंजिल पर दो ICU है- सेमी ICU और ट्रोमा ICU है। जहां पर 24 मरीज थे। सेमी ICU में 13 मरीज थे और ट्रोमा ICU में 11 मरीज… https://t.co/3ZhJsSGxmu pic.twitter.com/Ke0vRhlv9d
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2025
यह भी पढ़ेंः 'मुझे मेरी मां वापस दो!', बचाते समय झुलसे बेटे ने रोते हुए SMS अग्निकांड की सुनाई दर्दभरी दास्तां
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.