विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2024

VIDEO: जैसलमेर में जमीन से अचानक निकलने लगा पानी, बहने लगी नदी! समा गया ट्रक; लोगों को घर खाली करने का निर्देश

जिस क्षेत्र में ट्यूबवेल की खुदाई के समय यह घटना घटी है. वह विलुप्त हो चुकी सरस्वती नदी का इलाका है. आसपास रह रहे लोगों को मकान खाली करने का निर्देश दे दिया गया है.

VIDEO: जैसलमेर में जमीन से अचानक निकलने लगा पानी, बहने लगी नदी! समा गया ट्रक; लोगों को घर खाली करने का निर्देश
जैसलमेर में जमीन से अचानक निकलने लगा पानी

Rajasthan News: जैसलमेर जिला रेत के बड़े टीलों और रेगिस्तान के लिए जाना जाता है. जैसलमेर में गर्मी के दिनों में तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच जाता है. रेतीले टीले होने की वजह से जैसलमेर में पानी की बड़ी समस्या होती है. हालांकि, जैसलमेर में अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जो काफी चर्चा का विषय है. दरअसल, जिले के मोहनगढ़ थाना क्षेत्र में एक गांव में ट्यूबवेल की खुदाई के दौरान अचानक जमीन से पानी की तेज धारा निकलने लगी और देखते ही देखते चारों तरफ पानी ही पानी नजर आने लगा. ट्यूबवेल की खुदाई कर रहा ट्रक भी उसी में समा गया. घटना की जानकारी पहुंचे प्रशासन ने आसपास के घरों में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने का निर्देश दिया है. 

पानी की तेज धारा से दुर्घटना की स्थिति

यह घटना जैसलमेर के मोहनगढ़ में शास्त्रीनगर ग्राम पंचायत के तारागढ़ गांव की है, जहां पर विक्रम सिंह भाटी के मुरबे में ट्यूबवेल खुदवाया जा रहा था. इसी दौरान ट्यूबवेल में अचानक पानी का तेज प्रेशर आ जाने से दुर्घटना की स्थिति बन गई. वही, ट्यूबवेल की खुदाई कर रही मशीन अंदर धंस गई. पानी का प्रेशर लगातार बढ़ता ही जा रहा है और गड्ढा भी चौड़ा होता जा रहा है. जमीन से पानी इतनी तेजी के साथ निकल रहा है कि चारों तरफ खेत में पानी ही पानी नजर आ रहा है. लग रहा है जैसे नदी की धार निकल रही हो.

500 मीटर के परिधि लोगों के जाने पर रोक

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. मौके पर पुलिस-प्रशासन के अधिकारी पहुंचे. उप तहसीलदार व कार्यपालक मजिस्ट्रेट ने मौका रिपोर्ट में बताया कि पानी के बढ़ते प्रेशर को देखते हुए आसपास मकान में रहने वाले लोगों से सुरक्षित स्थान पर जाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा सभी आम लोगों को यह भी निर्देश दिया गया कि जहां पर यह घटना हुई है, उसके 500 मीटर की परिधि के अंदर कोई भी व्यक्ति प्रवेश न करें.

ट्यूबवेल की खुदाई के दौरान फंसे ट्रक व मशीन को विशेषज्ञ की राय बिना न हटाने को कहा गया है. फिलहाल आसपास के आवासीय मकान तत्काल खाली करने के निर्देश दे दिए गए हैं. 

सरस्वती नदी का हिस्सा यह क्षेत्र

बड़ी बात है कि जिस क्षेत्र में ट्यूबवेल की खुदाई के समय यह घटना घटी है. वह विलुप्त हो चुकी सरस्वती नदी का इलाका है. भूजल वैज्ञानिक नारायण दास का कहना है कि भूविज्ञान के अंदर इसे ऑर्टिजन कंडीशन कहते हैं. यह कोई सामान्य घटना नहीं है. यह स्थिति कई दिनों तक रह सकती है. नारायण दास ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती, इस इलाके का दौरा न करें. उन्होंने इस क्षेत्र को सरस्वती नदी का हिस्सा बताया है.

यह भी पढ़ें- Jaipur Oil Tanker Accident: जयपुर के चंदवाजी में मिथेन ऑयल का टैंकर पलटा, ऑयल लीकेज से आस-पास में दहश

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close