विज्ञापन

जालोर की बेटी कृष्णा कंवर देवाड़ का राजस्थान हॉकी टीम में चयन, राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता खेलकर पूरा करेगी पिता का सपना

जालोर की कृष्णा कंवर का राजस्थान हॉकी टीम में चयन हुआ है. अब वह 7 दिसंबर को मध्यप्रदेश के मंदसौर में आयोजित राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता में राजस्थान की हॉकी टीम के साथ अपना दमखम दिखाएगी.

जालोर की बेटी कृष्णा कंवर देवाड़ का राजस्थान हॉकी टीम में चयन, राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता खेलकर पूरा करेगी पिता का सपना

Rajasthan Hockey Team: मध्य प्रदेश के मंदसौर में आगामी 7 दिसंबर 2024 से राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता का आगाज होने वाला है. इस प्रतियोगिता में कई राज्यों की टीम हिस्सा लेंगे. यह प्रतियोगिता में 14 साल की आयु वर्ग वाले बालिकाएं हिस्सा लेने वाली है. ऐसे में राजस्थान की हॉकी टीम भी इसमें हिस्सा लेने वाली है. राजस्थान की हॉकी टीम का चयन किया गया है. जिसमें जालोर की बेटी कृष्णा कंवर देवाड़ को भी चयन हुआ है. बता दें कृष्णा के पिता भी हॉकी प्लेयर रह चुके हैं.

जालोर के रामसीन के भूतावास गांव की 14 कृष्णा कंवर का राजस्थान हॉकी टीम में चयन हुआ है. अब वह 7 दिसंबर को मध्यप्रदेश के मंदसौर में आयोजित राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता में राजस्थान की हॉकी टीम के साथ अपना दमखम दिखाएगी.

राष्ट्रीय स्तर पर हुआ है कृष्णा का चयन

बता दे म्हारी छोरी छोरो से कम है के इस डायलॉग को 100 घरों की आबादी वाले गांव भूतवास की बेटी कृष्णा कंवर देवड़ा ने सच कर दिखाया है कृष्णा कंवर ने अपने बेहतर और उत्कृष्ट प्रदर्शन के बलबूते पर राजस्थान की 14 वर्षीय आयु वर्ग हॉकी टीम में अपनी जगह बनाई है और अब वह मंदसौर मध्यप्रदेश में 7 दिसंबर 2024 को आयोजित राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता 14 वर्ष आयु वर्ग में राजस्थान टीम से खेलेगी. कृष्णा कंवर का राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने से न केवल अभिभावकों में खुशी की लहर है बल्कि आस-पास के गांवों के साथ सम्पूर्ण जालोर जिले से लोग बालिका को बधाई संदेश भेज रहे है और उसकी हौसला अफजाई कर रहे है.

पिता ने देखा था सपना बेटी ने किया पूरा 

कृष्णा कंवर के पिता भवानी सिंह देवड़ा ख़ुद हॉकी के प्लेयर रह चुके है. वह दो बार राज्य स्तर पर खेल चुके हैं. परंतु उत्कृष्ट प्रदर्शन के बावजूद राष्ट्रीय स्तर पर उनका चयन नहीं हो पाया. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी इस प्रतिभा का प्रयोग अपनी बेटी को बेहतर प्रशिक्षण देकर इस काबिल बनाया कि आज जो सपना उन्होंने देखा था. उनको उनकी लाडली बिटिया ने कड़ी मेहनत और लगन से पूरा करके दिखाया है.

यह भी पढ़ेंः 29 साल पहले बेटियों ने शुरू किया था कुश्ती का आखाड़ा, विदेशों में लहराया परचम... परिवार में 14 लोग कर रहे खेल कोटे से नौकरी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close