विज्ञापन

JDA Bulldozer Action: जयपुर में आज भी चलेगा सैकड़ों घरों पर बुलडोजर, 120 से ज्यादा तोड़े जाएंगे अवैध निर्माण

JDA Bulldozer Action: जयपुर में आज भी अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलेगा. बुधवार यानी 19 जून को 120 से अधिक अवैध निर्माण तोड़े जाएंगे. 

JDA Bulldozer Action: जयपुर में आज भी चलेगा सैकड़ों घरों पर बुलडोजर, 120 से ज्यादा तोड़े जाएंगे अवैध निर्माण
जेडीए ने अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया.

JDA Bulldozer Action: जयपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी (JDA) ने मंगलवार यानी 18 जून को करीब 65 दुकानों और घरों पर बुलडोजर चलाया. जयपुर के मानसरोवर में 1.8 किलोमीटर एरिया में जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) 200 से ज्यादा अवैध घर, दुकान और स्कूल तोड़कर अतिक्रमण हटाएगा. जेडीए की कार्रवाई को देख कुछ लोग खुद अपने निर्माण तोड़ने लगे हैं. 

JDA ने एक महीने पहले नोटिस जारी किया था 

जेडीए ने मंगलवार को मीरा पथ (बी-2 बाईपास न्यू सांगानेर रोड) से वंदे मातरम मार्ग तक प्रस्तावित 100 फीट सेक्टर रोड (हिमांक पथ और चोपड़ा फार्म रोड) पर अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की. सुबह 10 बजे हीरा पथ से कार्रवाई शुरू हुई. जेडीए की कार्रवाई दोपहर 1:30 बजे सेंट टेरेसा स्कूल पर खत्म हुई. जेडीए ने एक महीने पहले ही नोटिस जारी किया था.  

कोर्ट से 20 लोग स्टे लेकर आए, 9 मुआवजे की मांग 

20 लोग कोर्ट से स्टे लेकर आ गए हैं. 9 मामलों में मुआवजे को लेकर केस विचाराधीन है. इनका निर्माण 2003 से पहले का है. राजस्थान सरकार के आदेश के अनुसार जयपुर के पृथ्वीराज नगर इलाके में सेक्टर रोड पर 2003 से पुराने स्ट्रक्चर तोड़ने पर निर्माणकर्ता को भुगतान किया जाता है. 

स्कूल को 24 घंटे की मोहलत दी 

सेंट टेरेसा स्कूल कके संचालकों को अवैध निर्माण हटाने के लिए अगले 24 घंटों की मोहलत दी गई है. स्कूल खुद अवैध निर्माण नहीं हटाएगा तो जेडीए की टीम खुद अवैध निर्माण तोड़ देगी. 

यहां टूटेंगे अवैध निर्माण 

जेडीए 20 कॉलोनियों से जुड़े अवैध निर्माण का तोड़ेगा. ये इलाके घने आबादी वाले हैं. यहां सड़क किनारे बड़ी संख्या में घर हैं. इनमें उत्तम नगर, श्रीराम नगर, सुमेर नगर विस्तार, रघु विहार, कृष्णा विहार विस्तार, शंकर वाटिका, सुमेर नगर, श्रीराम कॉलोनी, सूरज वाटिका, बालाजी नगर, कैलाशपुरी, कृष्णा विहार-ए और बी, श्रीगोपाल नगर, शिव वाटिका, सुखीजा विहार विस्तार, चोपड़ा एन्क्लेव, बाबू नगर, शिव वाटिका सी, गणपति एन्क्लेव शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें: धर्म परिवर्तन के खिलाफ कानून लाने की तैयारी में राजस्थान सरकार, सुप्रीम कोर्ट में दायर किया हलफनामा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
'गांधी वाटिका बनाने में कांग्रेस ने किया भ्रष्टाचार', मदन दिलावर के बयान से राजस्थान में गरमाई सियासत
JDA Bulldozer Action: जयपुर में आज भी चलेगा सैकड़ों घरों पर बुलडोजर, 120 से ज्यादा तोड़े जाएंगे अवैध निर्माण
Ashok Gehlot former OSD Lokesh Sharma will be questioned again in phone tapping case delhi police crime branch gives notice
Next Article
अशोक गहलोत पर फोन टैपिंग केस में कसेगा शिकंजा? पूछताछ के लिए लोकेश शर्मा को मिला नोटिस
Close