JDA Action In Jaipur: राजधानी जयपुर में जयपुर विकास प्राधिकरण लगातर सरकारी जमीन पर किये गए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाइयां कर रहा है. अब इन कार्रवाइयों को और तेज किया जाएगा. अब JDA के एक्शन प्लान के तहत 15 दिन तक चलेगा शहर की अलग-अलग सड़कों के आसपास के अतिक्रमण पर बुलडोजर चलने की तैयारी हो रही है. JDA ने 15 दिन तक चलने वाली इस मुहिम को अतिक्रमण हटाओ अभियान का नाम दिया है.
JDA ने इस कार्रवाई के लिए 9 ज़ोन की 11 मुख्य सड़कों को चिन्हित किया है. UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने दिए ने सरकारी जमीन पर किये गए अतिक्रमणों को हटाने के लिए निर्देश दिए थे. इस अभियान के आज पहले दिन गोपालपुरा मोड़ से कार्रवाई शुरू की जाएगी. जिसमें गुर्जर की थड़ी तक तीन किलोमीटर के क्षेत्र में अतिक्रमण पर हथौड़ा चलेगा. इसके अलावा कल मानसरोवर मेट्रो स्टेशन से श्याम नगर अजमेर रोड तक अतिक्रमण हटाया जाएगा.
23 जुलाई तक इन इलाकों से हटेगा का अतिक्रमण
18 जुलाई को जयपुर अस्पताल से दुर्गापूरा पुलिया तक, 19 जुलाई को वैशाली नगर नेशनल हैंडलूम नर्सरी सर्किल गुप्ता स्टोर तक होगी कारवाई, 20 जुलाई को मालवीय नगर फ्लाईओवर से प्रधान मार्ग पर, 22 जुलाई को गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहे से 2 सौ फ़ीट बाईपास तक, 23 जुलाई को रामनिवास बाग़ से घाट गेट आगरा रोड घाट की गुणी ईदगाह से ट्रांसपोर्ट नगर अतिक्रमण हटाए जाएंगे.
#WATCH | Rajasthan: Anti-encroachment drive underway by Jaipur Development Authority in Jaipur.
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 15, 2024
More details awaited. pic.twitter.com/Y4iguSnmya
24 जुलाई से यहां हटाए जायेंगे अतिक्रमण
इसके अलावा, 24 जुलाई को सांगानेर सर्कल से चोरडिया पेट्रोल पंप सवाईमाधोपुर टूटी पुलिया , 25 जुलाई को झारखंड महादेव तिराहे से तिराहा लता सर्किल, 29 जुलाई को SMS हॉस्पिटल से नारायण सिंह सर्किल त्रिमूर्ति सर्किल से JK लॉन से बांगड़ तक और 30 जुलाई को गोपालपुरा बायपास से रामबाग तक अतिक्रमण हटाए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- पीहर से 5 लाख रुपये नहीं लाने पर पति ने पत्नी के साथ की बर्बरता, जंजीरों से बांध कर रखा, प्लास से नाखून नोचे