
रिश्वत के साथ पकड़े गए आरोपियों के साथ टीम
Jhalawar:
झालावाड़ जिले के पिड़ावा नगर पालिका में कार्यरत जेई अर्जुन देव पाटीदार और संविदाकर्मी उज्ज्वल तिवारी को झालावाड़ एसीबी टीम के एएसपी भवानीशंकर मीणा ने रिश्वत की राशि के साथ धर दबोचा.
गौरतलब है कि फरियादी सोहनलाल यादव से तीन दुकानों की द्वितीय व तृतीय मंजिल की स्वीकृति जारी करने के एवज में आरोपियों द्वारा 40 हजार रुपए की मांग की गई थी. मकान के निर्माण की स्वीकृति के मामले में लंबे समय से जेई अर्जुन देव पाटीदार और संविदाकर्मी उज्ज्वल तिवारी सोहनलाल को परेशान कर रहे थे.
जिसको लेकर सोहन साल ने एसीबी को इसकी शिकायत की थी. इस मामले पर संज्ञान लेते हुए एएसपी भवानीशंकर मीणा ने कार्रवाई की और 40 हजार की रिश्वत के साथ अर्जुन देव पाटीदार संविदा कर्मी उज्जवल तिवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें- "साढ़े 4 साल काम किया होता तो मुख्यमंत्री को गारंटी बांटने की जरूरत नहीं पड़ती"
इसे भी पढ़ें- पुष्कर के BJP विधायक पर 4.50 करोड़ रुपए की ठगी का आरोप, जानिए पूरा माजरा