JEN Recruitment Exam Dress Code: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी रोकने के लिए लगातार नए नवाचार कर रहा है. 6 फरवरी से होने वाले JEN भर्ती परीक्षा में परीक्षार्थियों के लिए सख्त दिशानिर्देश जारी किए हैं. परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों का बायोमैट्रिक, फेस स्कैन के साथ साथ अब उनसे OMR शीट पर हैंड राइटिंग के नमूने भी लिए जाएंगे. जिससे भविष्य में जरूरत पड़ने पर इन नमूनों का मिलान किया जा सके. बोर्ड ने एआई कैमरे का इस्तेमाल भी शुरू किया है, इससे हर कैंडिडेट के मूवमेंट पर नजर रखी जा सकेगी. साथ ही प्रश्न पत्र का बॉक्स खोलते समय 5 लोगों का होना जरूरी होगा. अगर इससे कम लोग दिखे तो अलार्म बजेगा.
बोर्ड के चेयरमैन ने युवाओं से लिया फीडबैक
1 हजार 111 पदों के लिए 6 फरवरी से 22 फरवरी तक परीक्षा होगी. PWD, जल संसाधन विभाग, पंचायती राज समेत अलग-अलग विभागों में JEN की भर्ती होगी. इस परीक्षा को सही से कराने के लिए बोर्ड ने अपने स्तर से तैयारी की है.
बोर्ड के चेयरमैन मेजर जनरल आलोक राज ने पिछले दिनों परीक्षा के सफल आयोजन के लिए कोटा और अजमेर का दौरा भी किया था. वहां उन्होंने युवाओं से मुलाकात भी की थी और उनसे परीक्षाओं को लेकर फीडबैक भी लिए थे. साथ ही बोर्ड के नवाचारों की जानकारी भी दी थी.
ऐसे जींस और जैकेट पहनने पर रोक
अभ्यर्थियों को बोर्ड की नई ड्रेस कोड का ध्यान रखना जरूरी है. मेटल जीप वाली जींस और जैकेट पर बोर्ड ने रोक लगा रखी है. अगर कोई अभ्यर्थी ऐसे ड्रेस के साथ परीक्षा केंद्र पर आता है तो उसे एंट्री नहीं मिलेगी.
ये भी पढ़ें- JEN पेपर लीक का नया मास्टरमाइंड आया सामने, SOG को चकमा देकर भागा दुबई, अब लुकआउट नोटिस हुआ जारी