JEE Mains Admit Card 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित की जा रही देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE-मेन जनवरी सेशन के एडमिट कार्ड शनिवार दोपहर जारी कर दिए गए. परीक्षा 22 जनवरी से शुरू हो रही है. कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि 22 से 30 जनवरी के बीच कम्प्यूटर बेस्ड 11 शिफ्टों में देश विदेश के 331 परीक्षा शहरों में यह परीक्षा होने जा रही है, जिसमें 22 से 29 जनवरी के मध्य 10 शिफ्टों में BE-Btech और 30 जनवरी को एक शिफ्ट में बीआर्क की परीक्षा संपन्न होगी.
30 जनवरी को आएंगे B.Arch के एडमिट कार्ड
विद्यार्थियों के लिए एडवांस सिटी इंटीमेशन 5 दिन पहले जारी कर दिए गए थे. अभी 22, 23 और 24 जनवरी को होने वाली परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं. इसके बाद 28 और 29 जनवरी को होने वाली परीक्षाओं के एडमिट कार्ड भी परीक्षा से 3 दिन पहले जारी किए जाएंगे. इसके बाद 30 जनवरी को B.Arch की परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होंगे.
आहूजा ने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा रविवार को एडमिट कार्ड रिलीज करने के साथ ही नोटिफिकेशन भी जारी किया गया. इसमें साफ किया गया है कि 22 से 24 जनवरी के बाद होने वाली परीक्षाओं में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड परीक्षा दिन से 2 दिन पहले जारी किए जाएंगे.
सेंटर पहुंचने से पहले इसका रखे ख्याल
प्रवेश पत्र में सेल्फ डिक्लेरेशन प्रारूप में विद्यार्थी को बांये हाथ के अंगूठे का निशान और खुद की फोटो लगाकर ले जाना होगा. विद्यार्थी को इस प्रारूप में खुद के हस्ताक्षर, परीक्षा केन्द्र में परीक्षक के सामने ही करने होंगे. विद्यार्थी अपने साथ ओरिजनल ID प्रूफ, सेल्फ डिक्लेरेशन भरा हुआ प्रवेश पत्र, पारदर्शी पेन, स्वयं का फोटो, पानी की पारदर्शी बोतल साथ में लाने होंगे. विद्यार्थियों को आईडी प्रुफ की फोटोकॉपी या मोबाइल से लिए हुए फोटो से एंट्री नहीं दी जाएगी.
ऐसे कपड़े और जूते नहीं चलेंगे
विद्यार्थियों को कोई भी इलेक्ट्रोनिक गैजेट साथ लाने की अनुमति नहीं होगी. साथ ही मोटे सोल के जूते व बड़े बटन वाले वस्त्रों की भी अनुमति नहीं होगी. विद्यार्थियों को रफ शीट उपलब्ध करवाई जाएगी, जो नाम व रोल नम्बर लिखकर परीक्षा समाप्त होने पर लौटानी होगा. शारीरिक विकलांग स्टूडेंट्स को परीक्षा के लिए एक घंटा अतिरिक्त दिया जायेगा साथ ही इन्हे स्क्राइब NTA द्वारा ही दिया जाएगा.
'आधार नहीं होने पर देना होगा डिक्लरेशन'
एक्सपर्ट आहूजा ने बताया जिन विद्यार्थियों ने जेईई-मेन आवेदन के दौरान आधार नंबर से आवेदन नहीं किया है. उन्हें प्रवेश पत्र के दिए गए अंडरटेकिंग को भरकर साथ में ले जाना होगा.
ये भी पढ़ें- Rajasthan: बोर्ड परीक्षा से पहले भजनलाल सरकार ने 450 सरकारी स्कूलों पर लगाया ताला, शिक्षा मंत्री ने बताई ये वजह