Rajasthan News: राजस्थान के झालावाड़ जिले में हाल ही में अतिक्रमण की कार्रवाई के आदेश के बाद बिना अतिक्रमण तोड़े वापस हो गई थी. जबकि जब्त सामान को बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के अतिक्रमणकारियों को वापस करने का मामला आया है. लेकिन इस मामले में जिला कलेक्टर ने चेतावनी दी है कि यहां कार्रवाई हो कर रहेगी. उन्होंने कहा कि 7 दिन के अंदर प्रशासन प्रभावी रूप से अधूरी कार्रवाई को पूरी करेगी.
जिला कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति कान खोलकर सुन ले हम लाचार नहीं है, जो कार्रवाई अधूरी है वह कार्रवाई होकर रहेगी. प्रशासन वहां से वापस लौट कर आया वह परिस्थितियों अलग थी. लेकिन अब 7 दिनों के अंदर जिला प्रशासन वहां पर प्रभावी रूप से कार्रवाई करेगी.
मंत्री ओटा राम देवासी पहुंचे झालावाड़
राजस्थान सरकार के मंत्री एवं झालावाड़ जिले के प्रभारी मंत्री ओटा राम देवासी अपने एक दिवसीय दौरे पर झालावाड़ पहुंचे. जहां उन्होंने रविवार को मिनी सचिवालय के सभागार में अधिकारियों की बैठक के बाद एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया. मंत्री ने प्रेस वार्ता के दौरान सरकार की बजट घोषणाओं को गिनाया तथा बताया कि झालावाड़ जिले के लिए 22 बजट घोषणाएं हुई हैं. सरकार ने झालावाड़ जिले को बिजली, चिकित्सा, सड़क , पेयजल एवं अन्य क्षेत्र में भरपूर लाभ दिया है.
देवासी ने कहा की मुख्यमंत्री ने दूरगामी सोच के अनुरूप वर्तमान राज्य सरकार की बजट घोषणा 2024-25 के तहत आमजन की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए झालावाड़ जिले के लिए विभिन्न क्षेत्रों में घोषणाएं करते हुए कई सौगातें दी गई हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशानुरूप उक्त बजट घोषणाओं का शीघ्र क्रियान्वयन कराना हमारा लक्ष्य है. हम सभी को पूर्ण जिम्मेदारी के साथ राज्य सरकार की बजट घोषणाओं के समयबद्ध तरीके से सफल क्रियान्वयन के लिए प्रयास करने होंगे. उन्होंने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन बजट घोषणाओं में भूमि की आवश्यकता है उनके लिए आगामी 7 दिनों में भूमि चिह्नित कर जिला प्रशासन को आवंटन के लिए प्रस्ताव भिजवाएं.
नगर परिषद को मिले आयुक्त
अतिक्रमणों के मामले में जिला कलेक्टर ने प्रभारी मंत्री के समक्ष नगर परिषद के आयुक्त का पद लंबे समय से खाली होने की बात भी रखी. कलेक्टर ने कहा की आयुक्त के नहीं होने से नगर परिषद के सभी कार्य प्रभावित हो रहे हैं. ऐसे में नगर परिषद के आयुक्त का पद शीघ्र भरा जाए ताकि यहां के काम सुचारू रूप से चल पाएं.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में कई जिलों में भारी बारिश, लेकिन इस एक जिले में किसानों को सता रही है 'अकाल' की चिंता