विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2023

यूट्यूब से सीखकर बदमाशों ने दिया था लूट को अंजाम, 15 दिनों तक की थी रेकी

वारदात के बाद एडिशनल एसपी के नेतृत्व में गठित की गई टीम ने विभिन्न कोणों से मामले की पड़ताल के दौरान कृषि उपज मण्डी से घर के रास्ते पर मौजूद पेट्रोल पम्प व टोल नाकों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले. सीसीटीवी कैमरे में मुनीम की रेकी करने वाले बदमाशों की पहचान कर टीम दोनों बदमाशों को दबोचने में कामयाब हो पाई.

यूट्यूब से सीखकर बदमाशों ने दिया था लूट को अंजाम, 15 दिनों तक की थी रेकी
पकड़े गए बदमाश
Jhalawar:

जिले के भवानी मंडी में एक व्यापारी के मुनीम से 3 लाख 29 हजार रुपए लूटने वाले दोनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस के मुताबिक बदमाशों ने यूट्यूब से सीखकर घटना को अंजाम दिया था. जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि बदमाश रुपयों से भरा बैग पिस्टल दिखाकर लूटकर भागे थे.

दिलचस्प बात यह है कि बदमाशों ने लूट को अंजाम देने से पहले लगातार 15 दिन तक मुनीम की रेकी की थी और मुंह पर नकाब लपेटकर पिस्तौल की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया.

पुलिस के मुताबिक बदमाशों ने लूट को अंजाम दिया था जब व्यापारी का मुनीम रुपयों से भरा का बैग व्यापरी की पत्नी को सौंप रहा था. एडिशनल एसपी चिरंजीलाल मीणा के नेतृत्व में टीम गठित ने सोमवार को पुलिस ने लूटपाट में शामिल दोनों बदमाश क्रमशः आरोपी 32 वर्षीय कमलेश पुत्र कालूलाल,निवासी कुण्डीखेडा थाना भवानीमण्डी और 23 वर्षीय कुशालसिंह पुत्र दाणीसिंह, निवासी कुण्डीखेडा थाना भवानीमण्डी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की.

गत 9 दिसम्बर 2023 को भवानी मंडी में व्यापारी गोविन्द वशिष्ठ के मुनीम रोहित व अनिल कृषि उपज मण्डी में कृषि जीन्स खरीदने के बाद बची रकम थैले में रखकर व्यापारी के घर पहुंचे थे. मुनीम  रुपयों से भरा बैग व्यापारी की पत्नी को पकड़ाने ही वाला थी कि बाइक पर सवार आए बदमाशों ने पिस्टल दिखा कर थैला लूटकर फरार हो गए. 

वारदात के बाद एडिशनल एसपी के नेतृत्व में गठित की गई टीम ने विभिन्न कोणों से मामले की पड़ताल के दौरान कृषि उपज मण्डी से घर के रास्ते पर मौजूद पेट्रोल पम्प व टोल नाकों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले. सीसीटीवी कैमरे में मुनीम की रेकी करने वाले बदमाशों की पहचान कर टीम दोनों बदमाशों को दबोचने में कामयाब हो पाई.

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि वारदात को अंजाम देने वाले दोनों बदमाश कर्ज से परेशान थे और उन्होंने यूट्यूब पर आसानी से पैसे कमाने का वीडियो सर्च किया था. लूटपाट के जरिए कर्ज से मुक्ति पाने के इरादे से दोनों बदमाशों ने ने अपने पहले शिकार के रूप में मुनीम को चुना.

ये भी पढ़े-Kota Students Suicide: छात्रों के लिए बनाई गई हेल्प डेस्क पर आईं 350 से ज्यादा शिकायतें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close