
Rajasthan News: झुंझुनूं में दो दिन पहले एक कॉन्स्टेबल के कारण पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया था. इसके बाद उस कॉन्स्टेबल को बदमाशों की गिरफ्तारी पर शाबाशी मिली. हालांकि, दो दिन बाद उसी कॉन्स्टेबल को बदमाशों से सांठगांठ और हिस्ट्रीशीटर से मेलजोल रखना भारी पड़ गया. हिस्ट्रीशीटर से मेलजोल रखने पर कार्यवाहक एसपी ने कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया है.
पंच के बेटे पर किया था हमला
दरअसल, पिछले दिनों बुहाना में एक हिस्ट्रीशीटर ने अपने साथियों के साथ मिलकर थाने के नजदीक ही महिला वार्ड पंच के बेटे शार्दुल सिंह पर लोहे की रॉड, लाठी और डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. इससे पहले सूरजगढ़ में सरपंच और कॉलेज संचालक की कार को घेरकर जानलेवा हमला किया गया था.
कॉन्स्टेबल की ग्रामीणों ने की थी शिकायत
इन घटनाओं ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए. हमले के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित की गईं. कार्यवाहक एसपी देवेंद्र सिंह राजावत स्वयं बुहाना पहुंचे. वहां ग्रामीणों ने कॉन्स्टेबल केशव कुमार की बदमाशों से नजदीकी को लेकर शिकायत की.
जांच के दौरान केशव कुमार का बदमाशों, खासकर मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर सुरेंद्र सिंह से मेलजोल सामने आया. मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्यवाहक एसपी राजावत ने कॉन्स्टेबल केशव कुमार को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है.
यह भी पढे़ं-
Jaipur: विपिन मर्डर केस का मुख्य आरोपी अनस गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़ में पैर में लगी गोली