विज्ञापन

'PM मोदी का निर्देश है' CM भजनलाल शर्मा बोले- जल जीवन मिशन के घोटालेबाजों को नहीं बख्शेंगे

राजस्थान के झुंझुनूं में जल संचय जन अभियान और जल जीवन मिशन के तहत बड़ा आयोजन हुआ. जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल ने जल संरक्षण कार्यों का उद्घाटन किया.

'PM मोदी का निर्देश है' CM भजनलाल शर्मा बोले- जल जीवन मिशन के घोटालेबाजों को नहीं बख्शेंगे
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल

Rajasthan News: राजस्थान में झुंझुनूं के मंड्रेला में शनिवार को जल संचय जन अभियान और जल जीवन मिशन को लेकर बड़ा आयोजन हुआ. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने प्रवासियों द्वारा शुरू किए गए जल संरक्षण के स्ट्रक्चर निर्माण कार्य का उद्घाटन किया. इस दौरान दोनों नेताओं ने पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा और जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई का ऐलान किया. 

जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार पर कड़ा रुख

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के हालिया ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि उनकी सरकार में जल जीवन मिशन के नाम पर 20 हजार करोड़ रुपये खर्च हुए, लेकिन पानी की व्यवस्था नहीं की गई. उन्होंने कहा, "जिनकी सरकार में काम होता, उनके मंत्री और अधिकारी जेल क्यों जाते?" केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचारियों को बख्शने से मना किया है. उन्होंने जोर देकर कहा, "हर घर तक पानी पहुंचाना हर बहन का अधिकार है. भ्रष्टाचार करने वाले जेल जाएंगे." कई पूर्व मंत्री, अधिकारी और ठेकेदार जेल में हैं, जबकि कई ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट किया गया है. 

शेखावाटी को यमुना का पानी देने का वादा

सीआर पाटिल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी शेखावाटी को यमुना का पानी देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इसके लिए एमओयू हो चुका है और डीपीआर तैयार है. भजनलाल शर्मा ने बताया कि दिसंबर तक पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू हो जाएगा. उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि उसने वादे तो किए, लेकिन शेखावाटी को पानी नहीं दिलाया. 

प्रवासियों का योगदान सराहनीय

मंड्रेला में प्रवासियों ने 10 हजार जल संरक्षण स्ट्रक्चर बनाने की घोषणा की, जिसकी दोनों नेताओं ने प्रशंसा की. भजनलाल शर्मा ने कहा कि उनकी सरकार शेखावाटी के हर गांव तक पानी पहुंचाएगी.

रिपोर्ट- रवींद्र चौधरी

यह भी पढ़ें- भीलवाड़ा में फिल्मी तरीके से पूर्व सरपंच पर जानलेवा हमला, फायरिंग और तलवार से घायल 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close