London Thinkers-50 List: लंदन की थिंकर्स-50 ने विश्व के 50 प्रमुख मोस्ट इंस्पायरिंग लीडर्स की सूची जारी की है, जिसमें भारत से प्रमुख नाम जयपुर रग्स के संस्थापक एन के चौधरी का है. थिंकर्स -50 विश्व में मैनेजमेंट आईडियाज के आधार पर बिजनस लीडर्स की रैंकिंग देने वाला सबसे अधिक विश्वसनीय प्रतिष्ठान है. इस सूची में चयन के लिए कारोबारी के संगठन का कार्य संचालन, आर्थिक सहयोग और सामाजिक उद्देश्य को आधार बनाया जाता है.
लीडर्स 50 की सूची में माइक्रोसॉफ्ट के सत्य नडेला, चैनल्स से लीला नायर, जनरल मोटर्स से मेरी बारा, डेल्टा एयरलाइंस से ईडी बेस्टियन, फीमेल क्वांटियेंट से शैली जैलिस, सोशल इन्नोवेशन एकेडमी से ईटाइन सैलबोर्न, कान्वा की मिलानी पर्किंस, जूनियर अचीवमेंट वर्ल्ड वाइड के सीईओ आशीष अडवाणी, ईएल एफ ब्यूटी से तरंग अमीन, जूक्स से आईचा ईवांस, एनवीडिया से जेनसन हुवांग, चोबानी से हमादी उल्काया, घाना से पेट्रीशिय एबो आदि के नाम उल्लेखनीय हैं.
जयपुर रग्स के संस्थापक हैं एनके चौधरी
एनके चौधरी जयपुर रग्स के संस्थापक हैं और चार दशक से अधिक की कारोबारी यात्रा रही है. एक बिजनेस लीडर के तौर पर वे पहला फोकस तो इस बात पर करते हैं कि श्रमिक के साथ व्यवहार भावनात्मक हो, दूसरे उनका मानना है कि उद्यमिता कोई पावर सेंटर नहीं बल्कि मन के सोच की दिशा है. सफल नेतृत्व कर्ता वहीं है जिसमें प्रेम और करुणा दोनों हो. इसी के सहारे उन्होंने अब तक हजारों श्रमिकों को आर्टिजन बनाया है और इसी कारण इन श्रमिकों की जिंदगी में ट्रांसफार्मेशन हुआ है.
यह भी पढे़ं - बाड़मेर की ये महिला बनेंगी अमेरिका की 'खास' मेहमान, हार्वर्ड में भी दे चुकी है लेक्चर