Bharatmala Expressway Accident: राजस्थान के जोधपुर में रविवार को भारतमाला हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया है. सड़क किनारे खड़े एक ट्रक के पीछे से तेज रफ्तार में आ रही दूसरा ट्रक टकरा गया. जिससे दोनों ट्रकों में अचानक आग लग गई और कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया. आग इतनी भयावह थी कि दोनों ट्रक जलकर राख हो गए हैं. जानकारी के अनुसार, पीछे से आए ट्रक में सवार ड्राइवर समेत दो लोगों के जिंदा जलने की सूचना है.
चंड़ालिया गांव के पास हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि यह हादसा भारतमाला हाईवे पर रतन नगर के चंड़ालिया गांव के पास हुआ है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पीछे चल रही ट्रक में सवार ड्राइवर सहित दो लोगों के जिंदा जलने की सूचना है. दोनों ट्रक पूरी तरह जलकर राख हो गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही ग्राम पंचायत ओसियां की दमकल मौके पर पहुंची.

हाईवे पर दोनों तरफ लगा लंबा जाम
दमकल चालक दीपक शर्मा ने आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया. इसके साथ ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और हालात को संभालने में जुट गई. भीषण आगजनी के कारण भारतमाला रोड पर अफरा-तफरी मच गई और सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. पुलिस द्वारा यातायात को सुचारू करने और हादसे की जांच के प्रयास किए जा रहे हैं. फिलहाल, मृतकों की पहचान और हादसे के कारणों की जांच जारी है.
यह भी पढे़ं-
अजमेर: हाईवे पर चलती कार बनी आग का गोला, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान
सीकर के नीमकाथाना में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार की मौत पत्नी-पोता गंभीर घायल