
Rajasthan News: राजस्थान में जोधपुर के शास्त्री नगर इलाके में दो दिन पहले एक महिला हॉस्टल में युवक के घुसने की घटना सामने आई. जिसके बाद जोधपुर पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश पासवान ने इस मामले को गंभीरता से लिया. गुरुवार को उन्होंने खुद हॉस्टल पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और मात्र 24 घंटे में आरोपी युवक को धर दबोचा.
पुलिस की कड़ी मेहनत
शास्त्री नगर थाना अधिकारी जुल्फिकार और सब इंस्पेक्टर शैतान सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने दिन-रात मेहनत की. पुलिस के पास सिर्फ एक रात का धुंधला सीसीटीवी फुटेज था, जिसमें आरोपी का चेहरा साफ नहीं दिख रहा था.
इसके बावजूद पुलिस ने हार नहीं मानी. करीब 12 किलोमीटर तक कायलाना की पहाड़ियों में आरोपी का पीछा किया गया. आखिरकार पुलिस की लगन रंग लाई और युवक को गिरफ्तार कर लिया गया.
महिला सुरक्षा पर जोर
पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश पासवान ने हॉस्टल पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने पुलिस और हॉस्टल प्रशासन को महिला सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम करने के सख्त निर्देश दिए. एनडीटीवी से बातचीत में कमिश्नर ने कहा, “महिला सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है. यह सिर्फ एक हॉस्टल की बात नहीं, हर जगह महिलाओं की सुरक्षा के लिए जोधपुर पुलिस हमेशा तत्पर रहेगी”.
आगे की कार्रवाई जारी
पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि घटना के पीछे के मकसद का पता लगाया जा सके. साथ ही हॉस्टल की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- SI Paper Leak मामले में हाईकोर्ट में याचिकाकर्ता की बहस पूरी, सरकार का जवाब बाकी... 4 अगस्त की तारीख तय