Dausa Student Heart Attack Video: राजस्थान में दौसा के एक स्कूल में एक छात्र चलते-चलते गिर गया. स्कूल के स्टाफ छात्र को लेकर अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के मुताबिक, 10 वीं के छात्र की हार्ट अटैक से मौत हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. हालांकि, परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया.
क्लास में एंट्री करते समय गिरा छात्र
जानकारी के अनुसार, दौसा में बांदीकुई के ज्योतिबा फुले उच्च माध्यमिक विद्यालय आया छात्र सुबह के समय क्लास में एंट्री करते ही बदहवास होकर गिर गया. इस पर तुरंत स्कूल के स्टाफ उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. छात्र के मौत से स्कूल में सन्नाटा पसर गया. बताया गया कि कक्षा दसवीं में पढ़ने वाले छात्र यतेंद्र उपाध्याय शनिवार सुबह स्कूल आया था.
चलते-फिरते, नाचते अचानक गिरकर मौत की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं.
— Shyamji Tiwari (@M_ShyamJi) July 6, 2024
ताजा मामला राजस्थान के दौसा का है, जहां स्कूल में एक छात्र चलते-चलते अचानक गिर गया और उसकी मौत हो गई.#RajasthanNews pic.twitter.com/wOirUS413J
छात्र को थी हार्ट की बीमारी
क्लासरूम के अंदर जाने के दौरान अचानक वह चलते-चलते मुंह के बल गिर गया और बेहोश हो गया. पास में बैठे शिक्षकों ने उसे उठाया और तुंरत ही अस्पताल लेकर गए, जहां पर डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर पवन जारवाल ने बताया कि छात्र मृत अवस्था में अस्पताल पहुंचा था. परिजनों ने बताया कि उसे बचपन से हार्ट की बीमारी थी और इसका इलाज चल रहा था.
छात्र को 3 साल पहले जेके लोन हॉस्पिटल में बीमार होने पर भर्ती कराया गया था. ऐसे में संभावना है कि शनिवार को स्कूल में छात्र का हार्ट फेल हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. हालांकि, परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया.