विज्ञापन
Story ProgressBack

Madhavi Raje News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे का निधन, सीएम भजन लाल शर्मा ने दी श्रद्धांजलि

ग्वालियर की राजमाता माधावी राजे का संबंध नेपाल के राज परिवार से था. उनके दादा जुद्ध शमशेर बाहदुर नेपाल के 15 वें प्रधानमंत्री रहे हैं. शादी से पहले उनका नाम राजलक्ष्मी था.

Read Time: 3 mins
Madhavi Raje News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे का निधन, सीएम भजन लाल शर्मा ने दी श्रद्धांजलि
राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा.

Rajasthan News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां और ग्वालियर की राजमाता माधावी राजे का 70 साल की उम्र में बुधवार को दिल्ली के एम्स में निधन हो गया. उनकी मौत पर राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने श्रद्धांजलि दी है. सीएम भजनलाल ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि, 'केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी की मां एवं ग्वालियर राजपरिवार की राजमाता माधवीराजे सिंधिया के आकस्मिक निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को इस वज्रपात को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!'

ग्वालियर की राजमाता माधावी राजे का संबंध नेपाल के राज परिवार से था. उनके दादा जुद्ध शमशेर बाहदुर नेपाल के 15 वें प्रधानमंत्री रहे हैं. शादी से पहले उनका नाम राज लक्ष्मी था. ग्वालियर राजघराने की बहू बनकर आने के बाद, परंपरा के अनुसार उन्हें नया नाम मिला था और वह माधवी राजे सिंधिया के नाम से जानी जाने लगीं थी.  उनका विवाह तत्तकालीन महाराज माधव सिंधिया के साथ 8 मई 1966 में हुआ था. नेपाल राजघराने से ही माधवी राजे का रिश्ता सिंधिया परिवार को भेजा गया था. जहां उनकी तस्वीर को देखते ही पूरे परिवार ने रजामंदी दे दी. बता दें कि 70 साल की उम्र में राजमाता माधवी राजे ने  दिल्ली एम्स में अपनी अंतिम सांसे ली. बताया जा रहै है कि वह काफी लंबे समय से वेंटिलेटर पर थी.

वहीं इसी के साथ प्रदेश की डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने भी राजमाता माधावी राजे के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर राजमाता को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां राजमाता माधवीराजे सिंधिया के निधन की खबर अत्यंत दुःखद है. ईश्वर, दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह वियोग सहन करने की शक्ति दे. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. ॐ शांति!

साथ ही कैबिनेट मिनिस्टर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी सिंधिया राजधराने की राजमाता के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर शोकाकुल परिवार को धीरज बंधाया है. उन्होंने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पूज्य माता माधवी राजे सिंधिया के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. मैं ईश्वर से दिवंगत पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान प्रदान करने एवं दुःख की इस घड़ी में शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
राजस्थान के 2 वीर शहीदों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मरणोपरांत शौर्य चक्र से किया सम्मानित
Madhavi Raje News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे का निधन, सीएम भजन लाल शर्मा ने दी श्रद्धांजलि
Rajasthan BJP political stir increased due to this post of former Dausa District President Amar Singh Kasana
Next Article
राजस्थान भाजपा में तेज हुए बगावत के सुर, पूर्व जिलाध्यक्ष के इस पोस्ट से बढ़ी सियासी हलचल
Close
;