
Jhalawar News: झालावाड़ के असनावर में अपनी ही बेटी के साथ गलत कसम करने वाले कलयुगी पिता को पुलिस ने बाल कल्याण समिति के दखल के बाद हिरासत में ले लिया है. 13 साल की नाबालिग का आरोप है कि उसका पिता लंबे समय से उसके साथ गलत काम करता चला रहा है. आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और पूरे मामले में अनुसंधान किया जा रहा है.
NGO के दखल के बाद पुलिस ने किया मामला दर्ज
बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष शिवराज सिंह ने बताया कि असनावर थाना क्षेत्र से एक नाबालिग बालिका ने समिति से संपर्क कर उसके पिता द्वारा उसके साथ किया जा रहे गलत व्यवहार की जानकारी दी थी. इसके बाद चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने बालिका से संपर्क किया और उसके हालातों को जाना. टीम ने नाबालिग की काउंसलिंग कराकर उसे विश्वास में लिया.
पीड़ित नाबालिग़ की मां का हो चुका है देहांत
जिसके बाद बालिका द्वारा उसके पिता के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया. शिवराज सिंह ने बताया कि बालिका ने बाल कल्याण समिति झालावाड़ को जानकारी दी है कि उसकी माता का निधन हो जाने के बाद से ही उसके पिता द्वारा उसके साथ लगातार दुष्कर्म किया जाता रहा है.
पुलिस कर रही पूरे मामले की जांच
असनावर थाना प्रभारी मोहनलाल ने बताया कि नाबालिग बालिका की शिकायत के बाद उसके पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जल्द ही बालिका को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश कर उसका मेडिकल करवाया जाएगा. आरोपी पिता को भी पुलिस ने डिटेन कर लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें - राजस्थान के सबसे बड़े टाइगर रिजर्व में हुआ शिकार, वन विभाग ने 4 शिकारियों को किया गिरफ्तार