विज्ञापन

Rajasthan: CA का सपना छोड़ करौली की इस बेटी ने चुनी साध्वी बनने की राह, माता-पिता का पहले ही हो चुका है निधन

Rajasthan News: करौली जिले की हिंडौन तहसील की रहने वाली दीपिका जैन ने पढ़ाई करके आध्यात्म का रास्ता चुना है.

Rajasthan: CA का सपना छोड़ करौली की इस बेटी ने चुनी साध्वी बनने की राह, माता-पिता का पहले ही हो चुका है निधन
करौली की दीपिका

Karauli News: राजस्थान के करौली जिले की हिंडौन तहसील की रहने वाली दीपिका जैन ने पढ़ाई करके आध्यात्म का रास्ता चुना है. एमकॉम और एमबीए करने के बाद जहां ज्यादातर युवा करियर की दौड़ में शामिल हो जाते हैं, वहीं दीपिका ने अपना जीवन आध्यात्म को समर्पित करने का फैसला किया. वैसे तो उनका सपना चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने का था, लेकिन उन्होंने भक्ति मार्ग अपनाकर जैन साध्वी बनने का रास्ता चुना.

बचपन से ही धर्म और भक्ति में थी रुचि

दीपिका की बचपन से ही धर्म और भक्ति में रुचि थी. अध्यात्म ने उसके मन को इतना प्रभावित किया कि उसने दीक्षा लेने का फैसला कर लिया. हालांकि शुरू में उनके परिवार वाले उनके इस फैसले से सहमत नहीं थे, लेकिन समय के साथ उनके दृढ़ निश्चय के कारण परिवार को अपनी राय बदलनी पड़ी.

14 मई को जैन  साध्वी की लेंगी  दीक्षा 

अब दीपिका 14 मई को चेन्नई में जैन साध्वी की दीक्षा लेंगी. इससे पहले हिंडौन सिटी में उनका संयम उत्सव धूमधाम से मनाया गया, जिसमें परिवार के सभी सदस्य और समाज के लोग शामिल हुए. इस समारोह के साथ ही दीपिका सांसारिक जीवन को पूरी तरह त्यागकर आध्यात्मिक जीवन में प्रवेश करेंगी.

दीक्षा लेने के बाद पूरा जीवन केवल परमात्मा के लिए ही  बीतेगा

दीक्षा लेने को लेकर दीपिका का कहना है कि इसके बाद उनका जीवन पूरी तरह से केवल परमात्मा के लिए  बीतेगा. वह धर्मगुरुओं के जरिए बताए गए मार्ग पर ही चलेगी. वे जैन धर्म के पंच महाव्रत-अहिंसा, सत्य, अचौर्य, ब्रह्मचर्य और अपरिग्रह-का पूर्ण रूप से पालन करेंगी. उनका लक्ष्य अब केवल आत्म कल्याण और परमात्मा की भक्ति में लीन रहना है.

नौ भाई-बहनों में सबसे छोटी हैं दीपिका

दीपिका नौ भाई-बहनों में सबसे छोटी हैं. दो साल पहले माता  और 5 साल पहले पिता का निधन हो गया था. बावजूद इसके, उन्हें अपने सभी भाई-बहनों का भरपूर समर्थन मिला है. दीपिका फिलहाल अपने भाई भाभी के साथ रहती है. 

यह भी पढ़ें: Rajasthan Weather: राजस्थान में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर, 8 से ज्यादा जिलों में झमाझम बारिश का डबल अलर्ट

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close