विज्ञापन

Rajasthan: वोटर लिस्ट में धोखाधड़ी पड़ेगी महंगी, डबल एंट्री पाए जाने पर कलेक्टर ने दी कड़ी चेतावनी

Rajasthan News: करौली के कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर नीलाभ सक्सेना की अध्यक्षता में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण की बैठक आयोजित की गई जिसमें कई जानकारियां दी गई.

Rajasthan: वोटर लिस्ट में धोखाधड़ी पड़ेगी महंगी, डबल एंट्री पाए जाने पर कलेक्टर ने दी कड़ी चेतावनी
DM Neelabh Saxena
NDTV

Karuli News: करौली जिले में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना की अध्यक्षता में यह बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई, जिसमें राजनैतिक दलों और मीडिया प्रतिनिधियों ने भाग लिया. बैठक के दौरान निर्वाचन कार्य से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए और सभी राजनीतिक दलों से सक्रिय सहयोग करने की अपील की गई.

 4 नवम्बर से शुरु होगा मतदाताओं का सत्यापन

बैठक  में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग के जरिए मतदाता सूचियों के शुद्धिकरण के लिए विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है. इसके तहत 4 नवम्बर से बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करेंगे और आयोग के मानकों के अनुसार गणना प्रपत्र तैयार करेंगे. वोटर्स को यह प्रपत्र भरकर अपने या परिजनों के नामों की जांच में सहयोग करना होगा.

डुप्लीकेट नाम मिलने पर होगी सख्त कार्रवाई

उन्होंने आगे कहा कि अगर डुप्लीकेट नाम पाए गए तो सख्त कार्रवाई की जाएगी और ऐसे वोटर्स को कड़ी सजा भी हो सकती है. नए वोटर्स के लिए फॉर्म-6 भरना जरूरी होगा, जबकि इस प्रोसेस में उन वोटर्स की भी पहचान की जाएगी जो मर चुके हैं, शिफ्ट हो गए हैं या एक से ज्यादा जगहों पर रजिस्टर्ड हैं. इसके लिए BLO हर वोटर के घर कम से कम तीन बार जाएंगे ताकि कोई नाम न छूटे.

पॉलिटिकल पार्टियों से BLOs को सहयोग देने की अपील

इस काम में उन्होंने सभी पॉलिटिकल पार्टियों से BLOs के साथ एक्टिव रोल निभाने की अपील की, ताकि हर योग्य नागरिक का नाम वोटर लिस्ट में जुड़ सके. सब-डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर और एडिशनल कलेक्टर हेमराज परिडवाल ने प्रोग्राम की आउटलाइन बताई. 

करौली में वर्तमान में 1054 मतदान केन्द्र 

कलेक्टर सक्सेना ने बताया कि जिले में वर्तमान में 1054 मतदान केन्द्र हैं, जिनमें 1200 से अधिक मतदाताओं वाले केन्द्रों के पुनर्गठन के बाद कुल केन्द्रों की संख्या 1274 हो गई है. इसमें 220 नए मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। पुनर्गठन के बाद प्रत्येक बूथ पर औसतन 896 मतदाता रहेंगे। जिले में 1054 बीएलओ, 4 निर्वाचक रजिस्ट्री अधिकारी और 13 सहायक निर्वाचक रजिस्ट्री अधिकारी कार्यरत हैं.

बैठक में ये रहे मौजूद

इस मौके पर अलग-अलग पॉलिटिकल पार्टियों के रिप्रेजेंटेटिव पुष्पेंद्र कुमार, भूपेंद्र भारद्वाज, सुरेश शुक्ला, दौलत सिंह जाटव, योगेश शर्मा, अजय पाल के साथ मीडिया पर्सन और एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर मौजूद थे.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम का बदला मिजाज, कोहरे से ढका उदयपुर, 24 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close