विज्ञापन

करौली जिले में भीषण अग्निकांड, दर्जनों मकान जलकर खाक, लाखों का नुकसान

आग लगने की वजह से घर जलकर राख हो गए, उसमें रखे लाखों रुपये के सामान भी उसी के साथ राख में मिल गए जिसकी वजह से ग्रामीणों को बहुत नुकसान हुआ है.

करौली जिले में भीषण अग्निकांड, दर्जनों मकान जलकर खाक, लाखों का नुकसान
घर में लगी भीषण आग की तस्वीर

Rajasthan Fire News: राजस्थान के करौली जिले में बुधवार को एक भीषण अग्निकांड ने पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा दी. हिंडौन सिटी की सूरोठ तहसील के अंतर्गत सांवेर का पुरा गांव में लगी आग ने 10 से 15 पटोर पोश, छप्पर पोश और कच्चे-पक्के मकानों को अपनी चपेट में ले लिया. मौके पर मौजूद ग्रामीणों के अनुसार आग ने कुछ ही मिनटों में पूरे गांव को घेर लिया और लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला.

मकान जलकर खाक, मवेशियों की मौत

हादसे में दर्जनों ग्रामीणों के मकान जलकर खाक हो गए. घरों में रखी अनाज, नगदी, कपड़े, फ्रीज, कूलर, बर्तन, खाने-पीने की सामग्री, बच्चों की किताबें और पशुओं का चारा भी पूरी तरह से नष्ट हो गया. इस भीषण आग में करीब 4 से 5 मवेशियों की भी मौत हो गई, जिससे ग्रामीणों को भारी नुकसान झेलना पड़ा. सूचना मिलते ही हिंडौन नगर परिषद, करौली और बयाना से दमकल वाहन मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों और सिविल डिफेंस टीम की मदद से करीब 1 से 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

लाखों रुपये का हुआ नुकसान

हिंडौन एसडीएम हेमराज गुर्जर ने तत्काल राहत एवं बचाव कार्य के निर्देश दिए. तहसीलदार, पटवारी और सूरोठ थाना पुलिस को मौके पर भेजा गया. खीप का पूरा पंचायत के सरपंच बबलू जाटव भी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्य में सहयोग किया. शुरुआती जांच में आग गैस सिलेंडर फटने से लगी बताई जा रही है. हादसे में लाखों रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई है. फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- Rajasthan: किसान का घर जलकर हुआ खाक, रोटी के पड़े लाले... 7 बकरियां भी जिंदा जलीं

Rajasthan: लेपर्ड ने रात में 30 बकरियों को बनाया निशाना... दर्दनाक मौत, सुबह किसान के उड़ गए होश

Ajmer: स्मार्ट सिटी घोटाले को लेकर यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर हुई धक्का-मुक्की

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close