विज्ञापन

Rajasthan Leopard: शिकार का पीछा करते-करते एक घर में घुस गया तेंदुआ, बाल-बाल बची ग्रामीणों की जान

इस सफल रेस्क्यू के बाद गांव में राहत का माहौल बना. ग्रामीणों ने वन विभाग और पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की.

Rajasthan Leopard: शिकार का पीछा करते-करते एक घर में घुस गया तेंदुआ, बाल-बाल बची ग्रामीणों की जान
रेस्क्यू के बाद तेंदुए को पिंजरे में कैद करके जंगल ले जाया गया.

Rajasthan News: राजस्थान के करौली जिले की सूरौठ तहसील के कोटापुरा गांव में शुक्रवार देर रात एक तेंदुए के घुसने से अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि एक कुत्ते का पीछा करते हुए तेंदुआ गांव में घुस आया और शीशराम नामक ग्रामीण के घर में चला गया. तेंदुए के घर में घुसते ही परिवार और आसपास के लोग भयभीत हो गए. लेकिन ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए तेंदुए को एक कमरे में बंद कर दिया और तुरंत पुलिस व वन विभाग को सूचना दी.

रात में ही शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन

सूचना मिलते ही सूरौठ थाना प्रभारी महेश मीणा पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे. साथ ही वन विभाग को भी मामले से अवगत कराया गया. करौली से डीएफओ के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. हालांकि अंधेरा और पर्याप्त संसाधनों की कमी के चलते रेस्क्यू काम रात को पूरा नहीं हो सका. तेंदुए को पूरे समय कमरे में सुरक्षित बंद रखा गया. इस दौरान ग्रामीणों ने डर और दहशत के साये में पूरी रात बिताई. पुलिस और वन विभाग की टीम ने क्षेत्र की निगरानी बनाए रखी.

शनिवार सुबह तेंदुए को जंगल में छोड़ा

शनिवार सुबह करीब 6 बजे वन विभाग की टीम ने तेंदुए को सुरक्षित रूप से पकड़ लिया और जंगल में छोड़ दिया. इस सफल रेस्क्यू के बाद गांव में राहत का माहौल बना. ग्रामीणों ने वन विभाग और पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की. वन विभाग के द्वारा ग्रामीणों से अपील की है कि अगर कुछ ऐसे तरीके की कोई घटना होती है तो तुरंत सूचना दें.

ये भी पढ़ें:- SMS अस्पताल में मरीज पर प्लास्टर गिरने के बाद एक्शन में CM, अधिकारियों की लगाई क्लास

ये VIDEO भी देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close