विज्ञापन

Rajasthan: करौली में सभापति के खिलाफ पार्षदों ने खोला मोर्चा, सुनवाई नहीं हुई तो धरने पर बैठे

Karauli news: पार्षदों का आरोप है कि सभापति ने निजी हितों को ध्यान में रखते हुए टेंडर प्रक्रिया को आगे बढ़ाया. इस फैसले से जनता में नाराजगी है.

Rajasthan: करौली में सभापति के खिलाफ पार्षदों ने खोला मोर्चा, सुनवाई नहीं हुई तो धरने पर बैठे

Karauli Municipal Council councilors protest against chairman: करौली में नगर परिषद में पार्षद सभापति के खिलाफ धरने पर बैठ गए. जनप्रतिनिधियों के बीच टकराव खुलकर सामने आने के चलते काफी हंगामा हुआ. बुधवार (15 अक्टूबर) को नगर परिषद के 40 से अधिक पार्षदों ने सभापति पर मनमानी और पक्षपातपूर्ण रवैये का आरोप लगाते हुए विधायक दर्शन सिंह गुर्जर को ज्ञापन सौंपा. पार्षदों ने कहा कि सभापति ने अपने वार्ड को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से अन्य वार्डों के साथ भेदभाव किया है और 49.98 लाख रुपए की टेंडर एकतरफा तरीके से आमंत्रित किया गया. उन्होंने कहा, "सभापति ने किसी भी पार्षद को विश्वास में नहीं लिया और निजी हितों को ध्यान में रखते हुए टेंडर प्रक्रिया को आगे बढ़ाया. पारदर्शिता का अभाव साफ दिखाई देता है. इस निर्णय से नगर परिषद के सभी वार्डों की जनता में भी नाराजगी है."

विधायक का आश्वासन, कार्यवाहक आयुक्त का इनकार

पार्षदों को विधायक ने आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जाएगी और यदि अनियमितता पाई गई तो टेंडर को रद्द किया जाएगा. लेकिन इसके बावजूद कार्यवाहक आयुक्त प्रेमराज मीना ने निविदा निरस्त करने से साफ इनकार कर दिया. इस रवैये से पार्षदों में भारी रोष व्याप्त हो गया.

गुस्साए पार्षदों ने सभापति के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और कहा कि अधिकांश वार्ड विकास कार्यों से वंचित हैं. पार्षदों ने कहा कि सभापति की यह कार्यशैली लोकतंत्र की भावना के विपरीत है और इसका विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक निविदा निरस्त नहीं की जाती.

अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे पार्षद

पार्षदों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि यदि उनकी मांगों पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई नहीं की गई तो वे सुबह 11 बजे से कलेक्ट्रेट के सामने स्थित सिटी पार्क पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे. उन्होंने कहा कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक नगर परिषद में पारदर्शिता और निष्पक्षता कार्य नहीं करेगी.

ज्ञापन सौंपने वालों में उपसभापति सुनील सैनी सहित प्रमुख पार्षद थान सिंह मुंडिया, मंजूर अहमद पठान, सम्मी बना, दीपक शाक्यवार, अमित कुमार तमोली, भारती बंसल, उगन्ती देवी, सहित अन्य 40 से 45 पार्षद मौजूद रहे.

यह भी पढ़ेंः RAS भर्ती 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी, टॉप 3 में अजमेर का दबदबा; जानें टॉपर का नाम

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close