
केकड़ी में गुरुवार को एक दिल दहलाने वाली घटना हुई. जिसमें पुलिस से न्याय न मिलने से आहत होकर एक युवक ने पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय के सामने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. जिससे अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोगों ने भागकर उसको बचाया और 108 की मदद से राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी पहुंचाया. जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर कर दिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार अशोक गौतम माइंस और पैसों के लेनदेन को लेकर काफी दिनों से परेशान था. और एक डेढ़ बरस से थाने के चक्कर काट रहा था. भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों के नेताओं के ऊपर आरोप लगाते हुए उसने एक वीडियो जारी किया था. इसमें बताया था कि पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है और भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने मेरे से माइंस और पैसा हड़प लिया है. जिसके चलते में सड़क पर आ गया हूं.
उसने बताया कि पुलिस ने थाने के बाहर लिखा रखा है हमारा ध्येय आमजन में विश्वास और अपराधियों में डर जो गलत है यहां पर लिखाना चाहिए नेताजी का राज और पैसों का बोलबाला. वीडियो में कहा कि केकड़ी विधायक रघु शर्मा के कुछ करीबी लोग अनुसंधान अधिकारी अनिल जाखड़ से मिलकर मेरे को नाजायज परेशान कर रहे हैं. इसलिए सुसाइड कर रहा हूं. आत्महत्या के प्रयास से पहले जारी किए गए वीडियो में गौतम ने कई लोगों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया.
Helplines | |
---|---|
Vandrevala Foundation for Mental Health | 9999666555 or help@vandrevalafoundation.com |
TISS iCall | 022-25521111 (Monday-Saturday: 8 am to 10 pm) |
(If you need support or know someone who does, please reach out to your nearest mental health specialist.) |