विज्ञापन

राजस्थान में खुलेंगे 9 नए केंद्रीय विद्यालय, कैबिनेट से मिली मंजूरी; जानिए किस जिले को मिलेंगे कितने

दिल्ली में हुई केंद्रीय कैबिनेट बैठक में राजस्थान को नई सौगत दी गई है. इस बैठक में राजस्थान को 9 नए केन्द्रीय विधालय दिए गए हैं. जिसके लिए बजट की मंजूरी भी दे दी गई है.

राजस्थान में खुलेंगे 9 नए केंद्रीय विद्यालय, कैबिनेट से मिली मंजूरी; जानिए किस जिले को मिलेंगे कितने
कैबिनेट मीटिंग.

Rajasthan New Kendriya Vidyalaya: देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को केंद्रीय कैबिनेट बैठक आयोजित की गई. जिसमें में कई बड़े अहम और महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में आयोजित इस बैठक में देश में कुल 85 नए केंद्रीय विद्यालय और 28 नए नवोदय विद्यालय खोलने को मंजूरी दी गई है. जिसमें से 9 केंद्रीय विद्यालय राजस्थान में  खुलेंगे. केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय खोलने के लिए कैबिनेट ने 8232 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दे दी है.  

जानिए किस जिले को मिले कितने

नए केंद्रीय विधायलयों प्रदेश के 7 जिलों को शामिल किया गया है. जिसमें से राजसमंद और श्रीगंगानगर में 2-2 केंद्रीय विद्यालयों को मंजूरी मिली है. जिसमें श्री गंगानगर के सतराना और श्रीकरणपुर में खुलेंगे और राजसमंद के राजसमंद शहर और भीम में खुलेंगे.

इसके साथ ही जोधपुर के फलोदी, करौली के हिंडौन सिटी, नागौर के मेरता, अलवर के राजगढ़, दौसा के महवा में भी केंद्रीय विद्यालय खुलेंगे. इन सभी विधायलयों 8 हजार 640 विद्यार्थियों का होगा नामांकन होगा. इसके साथ ही सभी विद्यालयों को पीएम श्री विद्यालयों के रूप में नामांकित किया गया है. 

देश में खुलेंगे 25 केंद्रीय विद्यालय 

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि देश में 85 नए केंद्रीय विद्यालय और 28 नए नवोदय विद्यालय खोलने को मंजूरी दी गई है. इन नए केन्द्रीय विद्यालयों के खुलने से देश के 82 हजार छात्रों को सस्ती और उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा.

इसके साथ ही वैष्‍णव ने आगे बताया कि 2025-26 तक आठ सालों की अवधि में 85 नए केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना और एक मौजूदा केंद्रीय विद्यालय के विस्तार के लिए कुल 5,872.08 करोड़ रुपये की लागत का अनुमान है. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस समय देश में 1,256 केंद्रीय विद्यालय का संचालन हो रहा है.

यह भी पढ़ें- सवाई माधोपुर में मंत्री की बैठक में भारी हंगामा, हीरालाल नागर और कांग्रेस विधायक इंद्रा मीणा में तीखी नोकझोंक

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close