विज्ञापन

सवाई माधोपुर में मंत्री की बैठक में भारी हंगामा, हीरालाल नागर और कांग्रेस विधायक इंद्रा मीणा में तीखी नोकझोंक

Hiralal Nagar vs Indra Meena: शुक्रवार को राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर की बैठक में भारी हंगामा हुआ. बैठक में शामिल कांग्रेस विधायक इंद्रा मीणा की मंत्री से तीखी नोंकझोक भी हुई. मंत्री के बचाव में जब भाजपा विधायक उतरे तो कांग्रेस की एमएलए उनसे भी भिड़ गईं.

सवाई माधोपुर में मंत्री की बैठक में भारी हंगामा, हीरालाल नागर और कांग्रेस विधायक इंद्रा मीणा में तीखी नोकझोंक
सवाई माधोपुर में बैठक में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर से भिड़तीं कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा.

Hiralal Nagar vs Indra Meena: राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर शुक्रवार को सवाई माधोपुर जिले में अपने विभाग की समीक्षा बैठक ले रहे थे. लेकिन इस बैठक में भारी हंगामा हो गया. जिला परिषद सभागार में हो रही समीक्षा बैठक में ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर और बामनवास की कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा के बीच जमकर नोंकझोक हुई. जब भाजपा के खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल बीच-बचाव करने में जुटे तो कांग्रेस की विधायक उनसे भी भिड़ गईं. दरअसल समीक्षा बैठक के बीच ही बिजली व्यवस्थाओं को लेकर मंत्री और विधायक के बीच जमकर हॉट टॉक हुई. विधायक जितेंद्र गोठवाल जब मंत्री के बचाव में उतरे तो इंदिरा मीणा उनसे भी भिड़ गई.

सवाई माधोपुर में विभागीय बैठक कर रहे थे मंत्री नागर

ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर आज सवाई माधोपुर जिले के दौरे पर रहे. जहां मंत्री हीरालाल नागर ने मुख्यालय स्थित जिला परिषद सभागार में बिजली विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली और विभागवार कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान बैठक में भाजपा के खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल, बामनवास विधायक इंदिरा मीणा ,भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील दीक्षित सहित वरिष्ठ भाजपा के पदाधिकारी शामिल रहे. 

उद्घाटन तो हो गया लेकिन काम अभी तक अधूराः विधायक

इस दौरान ऊर्जा राज्य मंत्री ने क्षेत्र की कई समस्याओं का बैठक में समाधान किया. इस अवसर पर बामनवास विधायक इंदिरा मीणा ने बामनवास क्षेत्र की बिजली व्यवस्थाओं का मुद्दा उठाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने वर्चुअल रूप से उनके क्षेत्र में पूर्ववर्ती सरकार में अधूरे बने 132 जीएसएस का उद्घाटन कर दिया. लेकिन उसके बाद से ही जीएसएस का काम अभी तक अधूरा पड़ा है.

किसानों की समस्याओं का कब होगा समाधानः कांग्रेस विधायक

उन्होंने मंत्री पर सवाल दागते हुए कहा कि बताएं उनके क्षेत्र में आप किसानों को कब से थ्री फेज दिन में भी बिजली मिल सकेगी और किसानों को सही समय पर डीपी नहीं मिल रही है. लोगों की बिजली की समस्या का समाधान कैसे होगा. मंत्री हीरालाल नागर ने जवाब में कहा पूर्व की कांग्रेस सरकार में जमकर बिजली विभाग में घालमेल किया गया. ऐसे में भ्रष्ट नकारा ठेकेदारों को वह कर्मचारियों को उन्होंने निकाल बाहर किया है. यह सुनकर विधायक इंदिरा मीणा भड़क उठी और ऊर्जा मंत्री हीरालाल नगर से जा भिड़ी.

कांग्रेस विधायक ने भाजपाइयो को कहा चोर

कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा ने कहा कि जब समस्याओं का समाधान नहीं किया जा सकता और झूठी वाहवाही लूटी जा रही है तो क्या अपमान करने के लिए उन्हें बैठक में बुलाया गया है. ऐसे में इंदिरा मीणा बैठक के एजेंडा के कागज फाड़ कर बैठक का बहिष्कार निकल गई और बैठक से निकलते निकलते उन्होंने भाजपाइयों को चोर तक कह दिया.

नाराज होकर बैठक से निकली कांग्रेस विधायक

इंद्रा मीणा ने मंत्री और भाजपा विधायक से कहा कि आप देख लेना मोदी जी एक दिन सब कुछ बेच देंगे, यह कहकर इंद्रा मीणा बैठक से बाहर निकल गई ,तभी एक भाजपाई ने कहा कि आप की सरकार और आप के राज में तो आप के क्षेत्र में जमकर बजरी का अवैध खेल चला है. यह सुनकर इंद्रा मीणा बैठक में वापस आ गई और जोर-जोर से कहने लगी कि बजरी का नाम किसने लिया. इस पर बैठक में मौजूद सभी लोग चुप हो गए.

इंद्रा मीणा ने मंत्री से कहा कि आप मेरे साथ चलिए मैं दिखाती हूं कि आप की सरकार में किस तरह से बजरी का अवैध कारोबार चल रहा है. इंद्रा मीणा की नाराजगी को देख एकबारगी तो भाजपा नेता भी सकपका गए, इसके बाद इंद्रा मीणा बैठक का बहिष्कार के चलती बनी.

मंत्री बोले- कांग्रेस विधायक का रवैया समझ से परे

बैठक में हुई हॉट टॉक के बारे में भाजपा विधायक जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि केवल सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए विधायक इंद्रा मीणा ऐसे हथकंडे इस्तेमाल कर रही है. दूसरी तरफ मंत्री हीरालाल नागर ने सफाई देते हुए कहा कि वे क्षेत्र की सभी समस्याओं का बिना भेदभाव किया समाधान करते हैं. लेकिन विधायक इंद्रा मीणा का रवैया उनकी समझ से परे हैं.

यह भी पढ़ें - किरोड़ी लाल मीणा भड़के, बोले- मेरी सरकार में मेरे ही खिलाफ मामला दर्ज हुआ, CI कविता पर अभी तक कार्रवाई नहीं

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close