Rajasthan News: देश भर में फैले खाटू श्यामजी के भक्तों के लिए खुशखबरी है. अब जयपुर से बाबा श्याम के मंदिर पहुंचने में कम समय लगेगा. भजनलाल सरकार जल्द ही इस मार्ग पर एक प्रस्तावित ग्रीनफील्ड हाईवे बनाने जा रही है. इससे यातायात की भीड़भाड़ कम होगी और जयपुर और खाटू श्यामजी के बीच की दूरी भी कम होगी. यह एक्सप्रेसवे कोटपूतली और किशनगढ़ के बीच बनेगा और 181 किलोमीटर लंबा होगा. इसके निर्माण से जयपुर और दिल्ली के बीच की दूरी भी कम हो जाएगी.
NH 48 के विकल्प के रूप में जाएगा बनाया
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस परियोजना की डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) तैयार हो चुकी है और इसका काम जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है. यह एक्सप्रेसवे NH 48 के विकल्प के रूप में बनाया जाएगा. इस एक्सप्रेस हाईवे के बनने से जहां क्षेत्र में विकास की गति में पंख लगेंगे, वहीं लोगों को रोजगार भी मिलने की उम्मीद है.
यहां से गुजरेगा एक्सप्रेस-वे
कोटपूतली से किशनगढ़ ये ग्रीनफील्ड राजमार्ग 181 किलोमीटर लंबा होगा और 6-लेन का बनेगा. जो कोटपूतली- मकराना , नावां, रुपनगढ , कुचामनसिटी, रेनवाल, खाटूश्यामजी रींगस, पलसाना, खंडेला , पचकोडिया, अणतपुरा, डयोढी-कोडी, जैतपुरा, रोजडी, आकोदा, नरैना और दूदू से होकर होकर किशनढ़ तक आएगा. इस राजमार्ग के बनने के बाद जहां जयपुर में काफी हद तक ट्रैफिक की समस्या कम होगी वही खाटूश्याम और दिल्ली की दूरी भी घटेगी.
6906 करोड़ रुपए खर्च होने की उम्मीद
इस 6 लेन एक्सप्रेस-वे हाईवे पर लगभग 6906 करोड़ रुपए की लागत आने की उम्मीद जताई गई है और इसका कार्य दिसम्बर 2025 में ही शुरू होगा. जिसके लिए 1679 हैक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा और यह एक्सप्रेस-वे कुल पांच जिलों से गुजरेगा .
यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव का भाजपा पर तीखा हमला: 'डबल इंजन नहीं, झूठ के इंजन चल रहे हैं', बिहार चुनाव पर भी दिया बड़ा बयान