
भजन गायक कन्हैया मित्तल एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. राजनीति में आने की इच्छा जता चुके कन्हैया मित्तल ने अब कहा है कि अगर सोनिया गांधी और राहुल गांधी राम मंदिर जाते हैं, तो वे कांग्रेस में शामिल होने को तैयार हैं. दशहरा मेला कमेटी द्वारा निजी होटल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में भजन गायक कन्हैया मित्तल पत्रकारों से बातचीत की.
"राहुल गांधी अयोध्या क्यों नहीं जा सकते"
कन्हैया मित्तल ने कहा, "मैं रामजी के लिए सभी को कह सकता हूं. राहुल गांधी अयोध्या क्यों नहीं जा सकते हैं. कोई मना करता है. सोनिया गांधी अयोध्या क्यों नहीं जा सकती हैं. कांग्रेस कहती है कि बीजेपी राम के नाम की राजनीति करती है, तो क्या कांग्रेस राम के पास जाकर राजनीति नहीं करती है. राम सब के हैं, किसी की बपौती नहीं है. राम मंदिर सभी के लिए बना है."
"आज भी कांग्रेस में आने के लिए तैयार हूं"
उन्होंंने कहा, राहुल गांधी अयोध्या जाते हैं तो मैं आज भी कांग्रेस में आने के लिए तैयार हूं. अगर मेरे एक कदम हिलाने से कोई राम के पास जाए और सनातन की बात करने लग जाए तो कुर्बान है सब कुछ. हमारी लड़ाई किसी धर्म, मजहब और दल के साथ नहीं है. जो रामजी का काज करेगा, हम उसका काज करेंगे. वो कोई भी करे."
पंचकुला से टिकट चाहते थे कन्हैया मित्तल
हरियाणा विधानसभा चुनाव में पंचकुला सीट से भाजपा से टिकट पाने की चाह रखने वाले कन्हैया मित्तल का नया बयान सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है. बीजेपी से टिकट कटने के बाद उन्होंने कांग्रेस में जाने की इच्छा जताई थी. खुद एक वीडियो शेयर करके कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की संभावनाएं जताई थी. कन्हैया मित्तल ने कहा था कि सनातन की बात करने वाला एक ही दल न हो, किसी की मदद के लिए हर दल से लोग आएं और हर पार्टी में सनातन की बात हो. इसीलिए इच्छा है कि कांग्रेस ज्वॉइन करूं.
24 घंटे बाद ही बयान से यूटर्न ले लिया था
बयान के 24 घंटे बाद ही उन्होंने यूटर्न लिया था. एक और वीडियो शेयर किया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि पिछले दो दिनों से मुझे ये अहसास हुआ कि मेरे सभी सनातनी भाई-बहन और खास भाजपा का शीर्ष नेतृत्व मुझे बहुत प्यार करता है और मेरी चिंता करता है. दो दिनों से देख रहा हूं कि आप सब परेशान हैं, उसके लिए मैं क्षमा चाहता हूं. और जो मेरे मन की बात मैंने कही थी कि मैं कांग्रेस जॉइन करने वाला हूं, उसे वापस लेता हूं क्योंकि मैं नहीं चाहता किसी सनातनी का भरोसा टूटे.
"आज मैं टूटूंगा तो पता नहीं कितने और टूटेंगे"
उन्होंने कहा था, "आज मैं टूटूंगा तो पता नहीं कितने और टूटेंगे. हम सब मिलकर राम के थे, राम के हैं और राम के रहेंगे. पुन: आप सब क्षमाप्रार्थी हूं. पुन: आप सब क्षमाप्रार्थी हूं. कोई अपना ही होता है, जब कोई गलती करता है, तो अपने ही परेशान होते हैं. मुझे लगा कि मेरे मन की बात गलत है और इसको वापस लूं. सबका धन्यवाद करूं और ऐसे ही हम सब जुड़े रहें."
यह भी पढ़ें: अग्निकांड के बाद CM का दिल्ली दौरा स्थगित, बोले- भविष्य में ऐसी कोई त्रासदी दोबारा न हो
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.