विज्ञापन

अग्‍न‍िकांड के बाद CM का द‍िल्‍ली दौरा स्‍थग‍ित, बोले- भविष्य में ऐसी कोई त्रासदी दोबारा न हो

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी घायलों और प्रभावितों को हरसंभव सहायता और बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए.

अग्‍न‍िकांड के बाद CM का द‍िल्‍ली दौरा स्‍थग‍ित, बोले- भविष्य में ऐसी कोई त्रासदी दोबारा न हो
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आज दिल्ली दौरा एसएमएस अस्पताल की आगजनी की घटना के बाद स्थगित कर दिया गया. मुख्यमंत्री की दिल्ली में कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकातें और बैठकें तय थीं लेकिन उन्होंने घटना की गंभीरता को देखते हुए पूरा दौरा रद्द कर दिया. उन्होंने घायलों को बेहतर इलाज के आदेश द‍िए.

साथ ही उन्होंने पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दिए हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सरकार इस पूरी घटना की हर पहलू से जांच कराएगी ताकि भविष्य में ऐसी कोई त्रासदी दोबारा न हो.

CM रात ढाई बजे SMS अस्पताल पहुंचे  

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घटना को बेहद दुखद बताया और संवेदनशीलता दिखाते हुए रात करीब ढाई बजे खुद एसएमएस अस्पताल पहुंचे. वहां उन्होंने ट्रोमा आईसीयू में लगी आग की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान चिकित्सा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, अस्पताल प्रशासन और जिला प्रशासन मौजूद रहा.

उच्चस्तरीय जांच कमेटी का गठन किया

जांच के लिए राज्य सरकार ने एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया है. चिकित्सा विभाग के आयुक्त इकबाल खान को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है. इसके सदस्य होंगे मुकेश कुमार मीणा (अतिरिक्त निदेशक, अस्पताल प्रशासन, राजमेस), चंदन सिंह मीणा (मुख्य अभियंता, राजमेस), अजय माथुर (मुख्य अभियंता, विद्युत, पीडब्ल्यूडी), आर.के. जैन (अतिरिक्त प्रधानाचार्य, एसएमएस मेडिकल कॉलेज) और नगर निगम जयपुर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: ICU में आग लगने के बाद पूरी तरह हो गया था अंधेरा, मरीजों को बाहर निकालने में जुटे थे डॉक्टर-नर्स

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close