
सीकर जिले के खाटूश्यामजी के सदर थाना क्षेत्र के धींगपुर ग्राम में गुरुग्राम पुलिस पर हमला करने का मामला सामने आया है. श्याम होटल के सामने गुरुग्राम पुलिस के सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार पर आरोपी पप्पू बाजिया निवासी लाडपुर ने हमला कर दिया. जानकारी के अनुसार, आरोपी पप्पू बाजिया के खिलाफ साइबर क्राइम का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस गिरफ्त से फरार चल रहा था. पुलिस पकड़ने गई तो आरोपी ने सब इंस्पेक्टर सुनील के मुंह पर मुक्का मारकर, उनकी वर्दी फाड़ दी, और मौके से फरार हो गया. गुरुग्राम हरियाणा में आरोपी के खिलाफ पहले से ही दो मामले दर्ज हैं.
आरोपी के पकड़ने गई थी पुलिस
खाटूश्यामजी सदर थानाधिकारी कैलाश चंद्र यादव ने बताया कि गुरुग्राम पुलिस ने मुकदमे में फरार चल रहे आरोपी को पकड़ने खाटूश्यामजी आई थी. इस दौरान दूसरा आरोपी पकड़ में आते-आते छूट गया. पप्पू बाजिया पुलिस की गाड़ी से भाग निकला. आरोपियों के खिलाफ स्थानीय थाने में भी मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने खाटूश्यामजी सदर थाने में इसकी रिपोर्ट भी दर्ज कराई है.
होटल में छिपा था साइबर ठगी का आरोपी
पुलिस को सूचना मिली कि इसी केस का फरार आरोपी दिनेश बाजडोलिया धींगपुर में श्याम होटल के पास अपने साथियों के साथ है. पुलिस पकड़ने गई तो आरोपी भागने लगा. सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने पप्पू का पीछा किया. इसी दौरान पप्पू ने हमला कर दिया. मुंह पर मुक्के मारे और वर्दी फाड़ दी. हमले में सुनील कुमार वहीं गिर पड़े और आरोपी अंधेरे में भाग गया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपी तलाश शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें: घर के बाहर खेल रहा था 6 साल का समर, ओवरलोड ट्रैक्टर ने मासूम को रौंदा; मौत