अजमेर के पटेल मैदान में आज (24 नवंबर) शाम से खेलों का बड़ा मुकाबला शुरू होगा. खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2025 के तहत यहां रग्बी और खो-खो की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. इसमें देशभर की कई यूनिवर्सिटी के एथलीट हिस्सा लेंगे. शहर के इस प्रमुख मैदान में आयोजन को लेकर खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. प्रतियोगिता शाम 4:00 बजे से रात 8:00 बजे तक चलेगी. आयोजन को सफल बनाने के लिए अजमेर के खेल विभाग से जुड़े तमाम अधिकारियों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं.
इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के मुताबिक मैदान तैयार
मैदान की स्थिति, लाइटिंग, सुरक्षा व्यवस्था और मैनेजमेंट की सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया गया है. अधिकारियों के अनुसार, खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय मानकों के मुताबिक बेहतर माहौल और सुविधाएं देने का प्रयास किया गया है. दरअसल, प्रदेश पहली बार खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (KIUG 2025) की मेजबानी कर रहा है. जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर, जोधपुर और बीकानेर में देशभर के खिलाड़ी 24 खेलों में हिस्सा लेंगे.
स्थानीय खेल प्रेमियों में उत्साह
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का यह चरण अजमेर के लिए विशेष महत्व रखता है. क्योंकि पहली बार इतने बड़े पैमाने पर यूनिवर्सिटी स्तर की रग्बी और को-को प्रतियोगिताएं यहां आयोजित हो रही हैं. स्थानीय खेल प्रेमियों में भी इन मुकाबलों को लेकर उत्साह बढ़ गया है और बड़ी संख्या में दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में बढ़ती सर्दी के बीच प्रदूषण चिंताजनक, भिवाड़ी का AQI रेड जोन में; कोटा-जयपुर में भी हवा खराब