
कोटा-बारां नेशनल हाईवे के नजदीक मंडानिया गांव में शुक्रवार को एक घर में लहसुन के कट्टों के टांके लगाते समय अचानक करीब 5 फीट लंबा कोबरा सांप दिखाई देने से हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को दी. सूचना पर मौके पर पहुंचे गोविंद शर्मा ने सतर्कता के साथ कोबरा का सुरक्षित रेस्क्यू किया और बाद में उसे जंगल में आज़ाद कर दिया गया.
युवक को डसा, अस्पताल में भर्ती
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि इसी घर में कुछ समय पहले भी एक महिला को कोबरा ने काट लिया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. वहीं, शुक्रवार को लहसुन के कट्टों के टांके लगाते समय मुकेश नागर को भी कोबरा ने डस लिया. घायल युवक का एमबीएस अस्पताल में उपचार चल रहा है.
बहुत जहरीला होता है किंंग कोबरा
स्नेक कैचर गोविंद शर्मा ने बताया कि कोबरा अत्यंत जहरीला सांप होता है, और इसे छेड़ने पर यह बाईट कर देता है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि सांप दिखने पर घबराएं नहीं, बल्कि तुरंत किसी प्रशिक्षित स्नेक रेस्क्यू टीम या वन विभाग को सूचना दें, ताकि किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि से बचा जा सके.
पहले भी डॉक्टर के बाथरूम में मिला था कोबरा
इससे पहले शैक्षणिक नगरी कोटा के एक हॉस्टल में रेजिडेंट डॉक्टर्स के बाथरूम में एक काला कोबरा मिला था, जिसके बाद हॉस्टल में दहशत फैल गया. डॉक्टर ने बताया कि सुबह जैसे ही वे फ्रेश होने के लिए बाथरूम का दरवाजा खोला, तो बाथरूम के कमोड में एक काला कोबरा फन फैलाए बैठा था. जिसके बाद उन्होंने उसे भगाने के लिए पानी का इस्तेमाल करना शुरू किया, ताकि वह कमोड से नीचे उतर सके.
यह भी पढ़ें: घर में आ बैठा 10 फीट लंबा मगरमच्छ, 'बाहुबली' की तरह कंधे पर उठाकर ले गया 'टाइगर'