विज्ञापन

Rajasthan: बॉलीवुड नाइट में क‍िरोड़ी मीणा ने की 'चल उड़ जा रे पंछी अब ये देश हुआ बेगाना... गाने की फरमाइश   

Kirodi lal meena:  प्रदेश के सियासी गलियारों में किसी ना किसी मुद्दे पर सुर्खियों में रहने वाले सूबे के कृषि मंत्री डॉ . किरोडी लाल मीणा का बीती रात एक अलग ही निराला अंदाज़ देखने को मिला.

Rajasthan: बॉलीवुड नाइट में क‍िरोड़ी मीणा ने की 'चल उड़ जा रे पंछी अब ये देश हुआ बेगाना... गाने की फरमाइश   
डॉ. क‍िरोड़ी लाल मीणा सवाई माधोपुर में आयोज‍ित बॉलीवुड नाइट में गानों का लुफ्त उठाया.

Kirodi lal meena:  सवाई माधोपुर के 262वें स्थापना दिवस पर कार्यक्रमों की शृंंखला में शहर के दशहरा मैदान पर बॉलीवुड नाइट का आयोजन किया गया. इसमें बॉलीवुड सिंगर रविन्द्र उपाध्याय ने फिल्मी गानों सहित राजस्थानी लोकगीतों की प्रस्तुतियां दी. कुछ देर बाद कृषि मंत्री और सवाई माधोपुर विधायक डॉ. किरोड़ी लाल मीणा अपने समर्थकों के साथ कार्यक्रम में पहुंचे. प्रशासन ने उनका स्‍वागत क‍िया. बॉलीवुड सिंगर ने फिल्मी गानों की प्रस्तुति देना शुरू किया. कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा का संगीत प्रेम भी उमड़कर बाहर आ गया. उन्होंने बॉलीवुड सिंगर रविन्द्र उपाध्याय को अपने पास बुलाया, और पुरानी फ़िल्म 'भाभी' के मोहम्मद रफी के गाए हुए गाने, "चल उड़ जा रे पंछी अब ये देश हुआ बेगाना... की फरमाइश की. 

"चल उड़ जा रे पंछी अब ये देश हुआ बेगाना"

डॉ. किरोड़ी लाल  की फरमाइश पर सिंगर ने उन्हें 'चल उड़ जा रे पंछी अब ये देश हुआ बेगाना..., गाकर सुनाया. इस दौरान डॉ. किरोड़ी लाल ने भी सिंगर के एक साथ माइक पर गाने के कुछ बोल गुनगुनाए. लेकिन, जैसे ही मीडिया के कैमरे उनकी तरफ मुड़े वैसे ही वे माइक से दूर हो गए. किरोड़ी लाल ने मोहम्मद रफी, मुकेश, किशोर दा और मन्ना डे के गाने सुनाने की भी फरमाइश की. 

कसमे वादे प्यार वफ़ा सब, वादे हैं वादों का क्या... गाकर सुनाया 

क‍िरोड़ी की  फरमाइश पर सिंगर रविन्द्र उपाध्याय ने 'कसमे वादे प्यार वफ़ा सब वादे हैं वादों का क्या, ओ हंसिनी, ओ मेरे दिल के चैन'.. सहित कई पुराने गाने गाकर सुनाए, जिनका डॉ. किरोड़ी ने भरपूर लुफ्त उठाया. वह बार-बार अपने हाथ उठाकर गायक का उत्‍साह बढ़ा रहे थे.

देर रात तक क‍िरोड़ी गाना सुनते रहे  

डॉ. किरोड़ी का संगीत प्रेम देखकर कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी और आमजन भी दंग रह गए. किरोड़ी लाल की फरमाइश का समर्थन करते हुए उन्होंने जमकर तालियां बजाईं. गायक रविन्द्र उपाध्याय ने भी किरोड़ी के संगीत प्रेम की भरपूर तारीफ की. डॉ. किरोड़ी लाल देर रात तक कार्यक्रम में डटे रहे, और भरपूर लुत्फ उठाया. 

राजस्‍थानी लोकगीत भी गाए

बॉलीवुड नाइट कार्यक्रम के दौरान सिंगर रविन्द्र उपाध्याय ने नये और पुराने फिल्मी गानों के साथ राजस्थानी लोकगीत और देशभक्ति, पंजाबी पॉप और गजलों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी. देर रात तक चले कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर शुभम चौधरी, पर्यटन अधिकारी मधुसूदन सिंह सहित प्रशासन के तमाम अधिकारी कर्मचारी और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे. 

यह भी पढ़ें: राजस्थान में बढ़ रहे महिला अपराध, गहलोत ने सरकार को घेरा; भरतपुर पुलिस ने किया पलटवार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close