विज्ञापन

किरोड़ी लाल मीणा अधिकारियों के खिलाफ लेंगे एक्शन, कहा- भूमाफियओं की वजह से हो रहा जलभराव

किरोड़ी लाल मीणा ने आपदा प्रबंधन मंत्री भी थे. वहीं इन दिनों बारिश की वजह से आई परेशानी को लेकर अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं. मंगलवार को मीणा गंगापुर सिटी जिले का दौरा किया.

किरोड़ी लाल मीणा अधिकारियों के खिलाफ लेंगे एक्शन, कहा- भूमाफियओं की वजह से हो रहा जलभराव
Kirodi Lal Meena

Kirodi Lal Meena: किरोड़ी लाल मीणा के मंत्री पद को लेकर लगातार सवाल किये जा रहे हैं. इस पर जहां किरोड़ी लाल मीणा अपनी ओर से लगातार जवाब दे रहे हैं. वहीं सरकार की ओर से कुछ भी नहीं कहा जा रहा है कि वह मंत्री है या नहीं. हालांकि किरोड़ी लाल मीणा लगातार कह रहे हैं कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया है और अब मैं मंत्री नहीं हूं. वहीं आपदा प्रबंधन मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके किरोड़ी लाल मीणा ने जलभराव की समस्या पर कहा है कि भूमाफियाओं द्वारा कब्जे की वजह से यह समस्या पैदा हुई है. इसे लेकर सरकार को सम्बंधित अधिकारियों के खिलाफ रिपोर्ट दी जाएगी. 

किरोड़ी लाल मीणा ने आपदा प्रबंधन मंत्री भी थे. वहीं इन दिनों बारिश की वजह से आई परेशानी को लेकर अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं. मंगलवार को मीणा गंगापुर सिटी जिले का दौरा किया. यहां पंचायत समिति सभागार में जिला प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली और बारिश के चलते आई आपदा को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

मैं मंत्री की हैसियत से नहीं आया

मीडिया से रूबरू होते हुए इस्तीफा दे चुके आपदा प्रबंधन एवं राहत मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीना ने कहा कि वे मंत्री की हैसियत से नहीं, बल्कि आदत है. इसलिए जनता के दुख-दर्द जानने आया हूं. वह बारिश से जलभराव वाले इलाके के दौरा करने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे. उन्होंने स्पष्ट कहा कि उन्होंने इस्तीफा वापस नहीं लिया है. वह अपनी बात पर अटल हैं. लोगों के मध्य 45 साल से साथ हूं, इसलिए पीड़ा की घड़ी में उनके साथ हूं. उनकी न तो सत्ता से गांठ है न ही संगठन से कोई शिकायत. उन्होंने कहा कि मुझे से खुद से शिकायत है कि जिनके लिए 45 साल दिए, उन्होंने मेरा साथ नहीं दिया. 

अधिकारियों के खिलाफ देंगे रिपोर्ट

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने जलभराव की समस्या को लेकर कहा कि शहरी क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या नालों पर अतिक्रमण और पटाव है. नगर निकायों ने राजनीतिक दबाव में प्राकृतिक बहाव क्षेत्र में पट्टे दे दिए. भूमाफियाओं ने कब्जे कर लिए इस कारण यह समस्या पैदा हुई है. इसे लेकर सरकार को सम्बंधित अधिकारियों के खिलाफ रिपोर्ट दी जाएगी.

हर नुकसान का मिलेगा मुआवजा

मीना ने कहा कि अतिवृष्टि के कारण आमजन, किसान, पशुपालकों का जो भी नुकसान हुआ है. जिला कलक्टर की रिपोर्ट के आधार पर मुआवजा दिया जाएगा. किसानों की फसल की गिरदावरी कराकर उनको एसडीआरएफ से मदद की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः किरोड़ी लाल मीणा ने पहले लिखा कैबिनेट मिनिस्टर, NDTV के सवाल के बाद अपडेट कर दी प्रोफाइल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Rajasthan: रेस्त्रा और ढाबों में खाने वाले हो जाएं सावधान! जानलेवा रंग मिलाकर सब्जियों को किया जाता है लाल-हरा
किरोड़ी लाल मीणा अधिकारियों के खिलाफ लेंगे एक्शन, कहा- भूमाफियओं की वजह से हो रहा जलभराव
Elderly man dies due to collapse of mosque minaret in Sawai Madhopur, family demands compensation from job, Kirori Lal Meena will give Rs 10 lakh
Next Article
मस्जिद की मीनार गिरने से बुजुर्ग की मौत, परिजन ने की नौकरी से लेकर मुआवजे की मांग, किरोड़ी लाल मीणा देंगे 10 लाख
Close